SPEECH OF HONURABLE GOVERNOR PUNJAB AND ADMINISTRATOR, UT CHANDIGARH, SHRI BANWARI LAL PUROHIT ON THE OCCASION OF CELEBRATING SAFAI MITRAS AT MAHILA BHAWAN, SECTOR 38, CHANDIGARH ON 2ND OCTOBER 2023 AT 11.30 AM

  • PRB
  • 2023-10-02 13:30

‘‘स्वच्छ भारत दिवस’’ पर मैं आप सभी ‘‘सफाई मित्रों’’ का हृदय के अंतःकरण से अभिनंदन करता हूं।
शहर को सुंदर, साफ व स्वच्छ बनाने में आपका अहम योगदान है। 
कल 01 October को आप सब ने प्रधानमंत्री जी की ‘‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’’ की call पर आप सब ने बखूबी काम किया।
आप ने और लगभग 28 हज़ार Chandigarh वासीयों ने 230 Locations पर Parks, markets, gaushalas एवं और जनतक स्थानों की ‘‘सफाई-सेवा’’ की।
आप और आप जैसे अनेक सफाई मित्रों ने अपनी मेहनत से देश के प्रत्येक ग्राम, नगर और कस्बे को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में पूरा सहयोग दिया है। 
देश आपका कृतज्ञ है और इसलिए आज देशभर में सफाई-मित्रों को “Celebrate”  किया जा रहा है।
बन्धओं,
भारत के लिए स्वच्छता कोई नई अवधारणा नहीं है। इसका उल्लेख कई प्राचीन एवं वैदिक ग्रंथों में मिलता है। 
मनुस्मृति, गणेशपुराण, पतंजलि योग सूत्र, ऋग्वेद, अथर्ववेद, दक्ष स्मृति आदि जैसे प्राचीन ग्रंथों में स्वच्छता के बारे में विशेष उल्लेख मिलते हैं।
हमारे रीति-रिवाजों, परंपराओं और त्योहारों को ही देख लो - Eid हो, Christmas हो या फिर Diwali, हर त्योहर से पहले साफ-सफाई सुनिश्चित की जाती है।
दक्षिण कश्मीर में तो Panzath मनाया जाता है जिसके दौरान Panzath Nag झरने की सफाई की जाती है (Debris, weeds and sediments are removed)।
इसी तरह बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में मनाए जाते छठ (Chhath) के त्योहार के दौरान अपना परिवेश (surroundings), नदियों, तालाबों आदि की सफाई पूरी श्रद्धा से की जाती है।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी ने स्वच्छ भारत के स्वप्न को देखा था और कहा था कि, “स्वच्छता स्वतंत्रता से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।”
वर्ष 1895 में जब ब्रिटिश सरकार ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों और एशियाई व्यापारियों से उनके स्थानों को गंदा रखने के आधार पर भेदभाव किया था, तब से लेकर जीवनभर गांधीजी लगातार स्वच्छता पर जोर देते रहे।
गांधीजी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज ही के दिन 2014 में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरूआत की थी।
जिस तरह देश की आजादी के लिए बापू के एक आह्वान पर लाखों भारतवासी सत्याग्रह के रास्ते पर निकल पड़े थे, उसी तरह स्वच्छाग्रह के लिए भी करोड़ों देशवासियों ने खुले दिल से अपना सहयोग दिया।
महात्मा गांधीजी ने हमारे देश को सत्य के योद्धा - सत्याग्रही दिये और स्वच्छ भारत ने हमें स्वच्छता के योद्धा - स्वच्छाग्रही, दिए हैं। 
स्वच्छ भारत अभियान की सबसे बड़ी सफलता है कि- देशवासियों की सोच में व्यापक स्तर पर बदलाव आ रहा है। 
अब तो बहुत से परिवारों में छोटे बच्चे भी परिवार के बड़े लोगों को गंदगी फैलाने से रोकते हैं, उन्हें कोई भी चीज़ सड़क पर या घर के बाहर फेंकने से टोकते हैं। 
स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए मैं सफाई-मित्रों, सफाई कर्मी भाई-बहनों की विशेष रूप से सराहना करता हूँ।
बन्धुओं,
सिटी ब्युटीफुल के तौर पर प्रख्यात हमारा शहर चंडीगढ़ सबसे स्वच्छ और रहने योग्य सबसे उत्तम शहरों में से एक है जहां देश विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।
चंडीगढ़ की सुन्दरता और इसकी गरिमा को बनाये रखना हम सभी की जिम्मदारी भी है और कर्तव्य भी।
इसके लिए पिछले 2 वर्षों में नगर निगम ने तो अपना प्रयास जारी रखा है पर यह प्रयास तभी सफल होगा जब नगरवासी भी स्वच्छता के महत्व को समझें और इसमें अपना सहयोग दें। 
नुक्कड़ नाटक, जिंगल, मूवी, पोस्टर और भित्ति चित्र (Murals) आदि के माध्यम से जागरूकता पहल जारी हैं। 
आत्म-निर्भर वार्ड बनाए जा रहे हैं, जहां कोई भी गीला कचरा वार्ड से बाहर नहीं जाएगा और गीले-कचरे का पूरा प्रबंधन संबंधित वार्ड के भीतर ही किया जाएगा। 
स्लम क्षेत्रों में जागरूकता पैदा करने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
हाल ही में नगर निगम द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ‘रखना संभाल चंडीगढ़’ गाना भी लॉन्च किया गया, जिसने शहरवासियों को संगीत का आनंद प्रदान करने के साथ-साथ उनको अपने घर, आस-पास और शहर की स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।
हमारे Sewerage Treatment Plants में से पांच को नवीनतम NGT norms के अनुरूप अपग्रेड किया जा चुका है और शेष तीन को भी इस महीने कार्यशील किया जा रहा है।
यहां तक कि Solid Waste Management के मार्चे पर, हमने 100 प्रतिशत Dry waste processing शुरू कर दी है और अभी-अभी हमने temporary composting plant का काम भी शुरू कर दिया है जो दिसंबर तक पूरा हो जाएगा, जिसके कार्यशील होने के बाद डड्डुमाजरा में कोई डंपिंग नहीं होगी।
साथ ही हम एक Integrated Solid Waste Management Plant का भी निर्माण करने वाले हैं जो अगले 15-20 वर्षों के लिए शहर के कचरे का प्रबंधन करेगा।
लेकिन हमारा ध्यान हमारे समर्पित सफाई मित्रों के कल्याण पर भी है, जिनके कारण हम धीरे-धीरे स्वच्छ सर्वेक्षण की सीढ़ी पर चढ़ रहे हैं। 
पिछले साल हमने अपने नगरपालिका कर्मचारियों के लिए एक मृत्यु बीमा योजना शुरू की थी। मुझे बताया गया है कि 22 परिवारों का 2.5 लाख की बीमा राशि दी गई है।
दुर्घटनाओं में मारे गये 2 कर्मचारियों के परिवारों को 40-40 लाख रूपये की राशि दी जाएगी। 
‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के दौरान, नगर निगम ने ‘सफाईमित्र शिविर’ का आयोजन किया, जिसमें 4,000 से अधिक सफाई मित्रों ने भाग लिया जिसमें आयुष्मान कार्ड और बीमा की सुविधा प्रदान की गई।
इसके अलावा, 2000 नगरपालिका श्रमिकों ने हाल ही में मेगा हेल्थ कैंप में भाग लिया और हेपेटाइटिस ए/बी और सी का टीका लगवाया।
चंडीगढ़ ने ‘सफाईमित्र सुरक्षा शिविर’ का आयोजन करके लगभग 1,300 सफाई मित्रों को आयुष्मान भारत, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं में नामांकित किया है। 
अपने सफाई-मित्रों की भलाई और काम करने की स्थिति में सुधार के लिए एक सक्रिय कदम उठाते हुए, चंडीगढ़ नगर निगम ने सारंगपुर गांव में एक अत्याधुनिक ‘Sanitation Booth’ का उद्घाटन किया। 
यह बूथ मौसम की प्रतिकूल स्थिति से सुरक्षा प्रदान करता है - तेज धूप और कड़कड़ाती ठंड से बचाता है। 
यह पीने के पानी, प्राथमिक चिकित्सा किट और उचित प्रकाश व्यवस्था जैसी आवश्यक सुविधाओं से लैस है, जो यह सुनिश्चित करता है कि सफाई मित्र आराम से काम कर सकें। 
नया ‘Sanitation Booth’ अपने सफाई मित्रों के लिए काम करने की स्थिति में सुधार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि नगर निगम ने एक Zero Waste Langar के आयोजन की पहल की है, जिसमें ‘सेवा दिवस’ पर हजारों लोगों को लंगर परोसा गया।
बन्धुओं,
एक समय था जब स्वच्छ सर्वेक्षण में हमारे शहर की रैंकिंग नीचे गिरी परन्तु हरियाली और स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बने रहने के अपने दृढ़संकल्प की बदौलत इसने अपनी रैंकिंग मे सुधार किया।
मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि इसी सप्ताह इंदौर में आयोजित स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव 2023 में माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चंडीगढ़ को तीन पुरस्कारों से सम्मानित किया है। 
स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ को सर्वश्रेष्ठ यूटी, सर्वश्रेष्ठ ई गवर्नेंस प्रोजेक्ट और सर्वश्रेष्ठ मोबिलिटी प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है। 
चंडीगढ़ को तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता प्रोजेक्ट से भी सम्मानित किया गया है।
मैं गौरवान्वित महसूस करता हूं कि मुझे एक ऐसे प्रदेश का नेतृत्व करने का अवसर मिला है जो अपनी भिन्न-भिन्न अनुकरणीय पहलों के माध्यम से पूरे देश का मार्गदर्शन करता है।
मित्रों, 
अगर हम स्वच्छ रहेंगे तो हमारा समाज स्वच्छ बनेगा और एक स्वच्छ समाज से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होगा।
हमें याद रखना होगा कि स्वच्छता बनाए रखना सिर्फ एक दिन, एक पखवाड़े, एक साल या कुछ लोगों का काम नहीं है। यह हर दिन, हर पखवाड़े, हर साल, सबके लिए एक महाअभियान है और एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है।
जैसे कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हमेशा कहते हैं - स्वच्छता बनाए रखने के लिए ‘‘सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास’’ अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्हें आज सभी स्तरों पर स्वच्छता सुनिश्चित करके शहर को सुंदर बनाने में उनके अथक प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है।
स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी जरूरी है। 
मैं प्रत्येक नागरिक का समर्थन और सहयोग चाहता हूं ताकि इस वर्ष के भीतर ही हम 100 प्रतिशत collection, 100 प्रतिशत segregation और 100 प्रतिशत processing तक पहुंचें। 
धन्यवाद,
जय हिन्द!