Speech of Hon'ble Governor Punjab and Administrator, UT Chandigarh, Shri Banwari Lal Purohit on the occasion of felicitation of gallantry awardees on Armed Forces Veteran Day at Mahila Bhawan, Sector 38, Chandigarh on 14.01.2024.

  • PRB
  • 2024-01-14 17:05

‘आर्म्ड फोर्सिस वेटरन्स डे’ (14.01.2024)

 ‘आर्म्ड फोर्सिस वेटरन्स डे’ के गरिमापूर्ण अवसर में शामिल होकर मुझे अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है।

 ‘आर्म्ड फोर्सिस वेटरन्स डे’ प्रतिवर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है, क्योंकि 1953 में इसी दिन, भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा, जिन्होंने 1947 के युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई थी, औपचारिक रूप से सेना से सेवानिवृत्त हुए थे।

 हमारे सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों के बलिदानों का एक लंबा इतिहास है।

 हमारे सैनिकों ने हमारे देश के प्रत्येक नागरिक को शांतिपूर्ण जीवन प्रदान करने के लिए पीड़ा और संघर्ष सहा है।

 राष्ट्र के गौरव को बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

 आपदा की किसी भी स्थिति में सशस्त्र बलों के पहुंचने पर देश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित हाथों में होने का अहसास होता है।

 हमारे सेवा निवृत सैनिक किसी भी चुनौतीपूर्ण समय में हर जिले में readymade contingency force के रूप में उपलब्ध रहते हैं।

 देश प्रत्येक सेवा निवृत का ऋणी है।

 सर्वोच्च वीरता पुरस्कारों को अधिकतर मरणोपरांत प्रदान किया जाना हमारे महान वीर सपूतों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदानों का प्रमाण है।

 मेरा तो मानना है कि Ex-servicemen जैसा कुछ नहीं होता, क्योंकि भारत में ‘‘जो एक बार सैनिक बन जाता है, वो हमेशा के लिए सैनिक’’ (‘once a soldier, always a soldier’) ही रहता है।

 हम सभी जानते हैं कि केवल सैनिक देश की सेवा करते हैं बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी समान रूप से देश की सेवा करते हैं।

 हम एक राष्ट्र के रूप में, अपने सैनिकों, सेवा निवृत सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। जैसा कि कहते हैं “Taking Care of our own no Matter What!!”।

 हमारे सेवा में व सेवा निवृत सैनिकों की समस्याओं का उचित निवारण हेतू कल 15 जनवरी 2024 को दफ़्तर जिला कल्याण विभाग में ‘शिकायत निवारण शिविर’ होगा। अगले महीने 15 फरवरी 2024 को और तत्पश्चात तिमाही आधार पर शिकायत निवारण शिविर आयोजित किये जाएँगे।

 ‘आर्म्ड फोर्सिस वेटरन्स डे’ के अवसर पर, मैं सेवा निवृत और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

 आप हमारी ताकत और प्रेरणा के स्रोत हैं।

 राष्ट्र के प्रति आपकी सेवा और समाज में आपके निरंतर योगदान के लिए हम आपको तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।

 अपनी बात समाप्त करने से पहले, मैं कहना चाहूंगा कि स्वतंत्रता की रक्षा करना न केवल सैनिकों की जिम्मेदारी है, बल्कि हममें से हर एक की जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि हम इसकी रक्षा में अपना पूरा सहयोग दें।

 आप सभी को ‘आर्म्ड फोर्सिस वेटरन्स डे’ की बहुत-बहुत बधाई।

धन्यवाद,

जय हिन्द!