Independence Day Speech

बहनों और भाईयो,
स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर मैं सभी भारतीयों और खास तौर पर समस्त चंडीगढ़ व पंजाब निवासियों को बधाई देता हूँ।
मैं सशस्त्र बलों, विदेशों में भारतीय मिशनों के सदस्यों और प्रवासी भारतीयों जिन्होंने अपनी मातृभूमि को गौरवान्वित करना जारी रखा है, को भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपको संबोधित करते हुए मुझे खुशी हो रही है।
भारत ने स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में आज 76 वर्ष पूरे किए हैं।
डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस , सरदार वल्लभभाई पटेल , पं. जवाहरलाल नेहरू , डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और लाखों भारतवासियों ने भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इन सभी को मैं नमन करता हूँ। शहीद भगत सिंह , चन्द्रशेखर आजाद , करतार सिंह सराभा , मदन लाल ढींगरा जैसे कई युवा आजादी के आंदोलन में शहीद हुए थे। इन सभी शहीदों को नमन करते हुए मैं उनका पुण्य स्मरण करता हूँ।
आज भारत गौरवपूर्ण प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हम दुनिया की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यस्था हैं। हम जनसांख्या-कीय लाभांश (demographic dividend) का लाभ उठाने के कागार पर हैं।
हमें तेज़ी से आगे बढ़ते हुए विश्व गुरू बनना है।
जब से मैंने राज्यपाल व प्रशासक यू.टी. चंडीगढ़ का पद संभाला है तब से मैं ईमानदारी, पारदर्शिता और दक्षता के विषयों पर कई समरोहों में बोल रहा हूँ। ये खोखले शब्द नहीं हैं। हमें अपने प्रति और राष्ट्र के प्रति सच्चा होना चाहिए।
देश एक बड़ा परिवार है और हम सब इसके ट्रस्टी हैं। जो कोई भी राष्ट्र के खिलाफ काम करता है, वह वास्तव मे ना केवल बाकी आबादी का अपमान कर रहा है बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी बर्बाद कर रहा है।
इसीलिए, यह जरूरी है कि देशभक्ति हमारे विचारों में रहे और भारत के लोगों की चिंता हमारे दिलों पर हावी रहे।
जब हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं, तो हम अपनी ‘भारतीयता’ का जश्न भी मनाते हैं।
हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है, लेकिन, साथ ही, हम सभी में कुछ न कुछ समानता है। यही सामान्य सूत्र है जो हम सभी को एक साथ बांधता है और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना के साथ मिलकर चलने के लिए प्रेरित करता है। 
मुझे चंडीगढ़ में हमेशा मिनी-इंडिया की झलक दिखी है। हमने राजभवन में ‘‘राज्य स्थापना दिवस’’ कार्यक्रम आयोजित करने का सिलसिला आरंभ किया है। हर एक समागम में बड़ी गिनती में तामिल, तेलगू, राजस्थानी, महाराष्ट्रीय और अन्य प्रदेशों के समुदाय शामिल हुए। सबने मिलकर एक-दूसरे के राज्य के स्थापना दिवस समागम का आनन्द लिया।
मुझे विश्वास है कि चंडीगढ़वासी प्रदेश के शासन-प्रशासन, विकास, प्रगति, तरक्की और खुशहाली के सफर में इसी तरह सहभागिता का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।
चंडीगढ़, एक ऐसा शहर है जो प्रगति और नवाचार का प्रमाण है, जिसने हमारे देश की नियति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अपनी दूरदर्शी योजना और सतत विकास के प्रति समर्पण के साथ, चंडीगढ़ एक आदर्श प्रगतिशील शहर के रूप में उभरा है।
हरा-भरा और अधिक स्थिर भविष्य बनाने की दिशा में चंडीगढ़ के निवासियों के प्रयास वास्तव में सराहनीय हैं। Carbon-neutral शहर बनने की एक अटूट प्रतिबद्धता के साथ, शहर खुद को पर्यावरणीय प्रबंधन के एक बेहतरीन उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करता है। हरियाली से जुड़ी पहलों को अपनाने और पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देने के माध्यम से, चंडीगढ़ शहरी विकास और प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को बड़ी ही खूबसूरती से प्रदर्शित करता है। 
मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि चंडीगढ़ देश के सभी केंद्र शासित प्रदेशों में शीर्ष solar power generator के रूप में उभरा है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और बिजली मंत्री श्री आरके सिंह ने संसद के मानसून सत्र के दौरान Chandigarh Renewable Energy, Science & Tecnology Promotion Society (CREST) द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। प्रशासन का लक्ष्य Floating, Canal Top, Parking Sheds, and Rooftop installations वाले और अधिक Grid Connected SPV Power Plants चालू करने का है, जो कुल स्थापित क्षमता को 75 Megawatt peak (MWp) तक बढ़ा देगा।
चंडीगढ़ ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति को सफलतापूर्वक लागू किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न श्रेणियों में आवेदकों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने का प्रावधान है।
हमने 100 से अधिक डीजल बसों को सफलतापूर्वक इलेक्ट्रिक बसों से बदल दिया है और अब से केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही हमारे सरकारी विभागों द्वारा खरीदे जाएंगे।
चंडीगढ़ में 7.5 किलोमीटर लंबे Green Non-Motorized Transport Corridor का निर्माण किया गया है। कॉरीडोर का उद्देश्य पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों के लिए एक समर्पित मार्ग प्रदान करना है, जिससे पूरे शहर में एक सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल मार्ग तैयार किया जा सके। इसके अतिरिक्त, चंडीगढ़ में दूसरे Non-Motorized Transport Corridor की योजना भी चल रही है। 
पर्यावरण जागरूकता पर जोर देते हुए, चंडीगढ़ ने उत्तर भारत में सबसे बड़ा Public Bike Sharing Project सफलतापूर्वक शुरू किया है। 
ट्राइसिटी के महत्वपूर्ण विकास के लिए, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा ने संयुक्त रूप से Comprehensive Mobility Plan को अपनी मंजूरी दे दी है। 
Comprehensive Mobility Plan के सफल कार्यान्वयन से परिवहन बुनियादी ढांचे में क्रांति आएगी और निस्संदेह ट्राइसिटी के लोगों को विभिन्न तरीकों से लाभ पहुंचेगा। 
मैं इस दूरदर्शी परियोजना को वास्तविकता बनाने में पंजाब और हरियाणा राज्यों के सकारात्मक दृष्टिकोण और समर्थन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। एक साथ काम करके, हम एक हरा-भरा और अधिक जन-अनुकूल ट्राईसिटी बनाने के लिए सामूहिक रूप से प्रतिबद्ध हैं जो हमारे देश के सतत विकास की दिशा में अन्य शहरों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।
चंडीगढ़ शहर Integrated Command and Control Center परियोजना के कार्यान्वयन के माध्यम से एक परिवर्तनकारी यात्रा का साक्षी बना है, जिससे शहर के लोगों को महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त हुए हैं। Utilities और ITMS एवं City Surveillance को Single Point of Contact के तहत एकीकृत करके, इस पहल ने नागरिक सेवाओं को सुव्यवस्थित किया है। 
इसके अलावा, wastewater treatment और water supply जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की गई है। बहुत से Sewage Treatment Plants पूरे होने वाले हैं, जिससे लगभग 30 प्रतिशत treated wastewater को पुनः उपयोग करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, जिससे लोगों को लाभ होगा। 
मनीमाजरा में चल रहे 24x7 water supply pilot project ने पहले ही हजारों नागरिकों के लिए जल आपूर्ति की चुनौतियों का समाधान करते हुए काफी लाभ पहुंचाया है, जबकि Legacy Waste mining project प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन और भूमि सुधार की दिशा में एक सराहनीय प्रयास को दर्शाता है। Sanitary landfill site पर अवशिष्ट कचरे के वैज्ञानिक ढंग से निपटान से शहर के प्राकृतिक परिवेश को संरक्षित करने की प्रतिबद्धता को और मजबूती मिली है।
मैंने अपने अधिकारियों की टीम को डड्डू माजरा में refuse-derived fuel के बैकलॉग का निपटान करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मैं डड्डू माजरा के निवासियों को आश्वस्त करता हूं कि हम इस प्रक्रिया में तेजी लाने और mining site से बचे हुए legacy waste के निपटान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में, चंडीगढ़ प्रशासन शिक्षा और बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। छात्रों के बीच डिजिटल शिक्षण और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कई नई पहल शुरू की गई हैं। राष्ट्रीय शिक्षा दिशानिर्देशों और मानकों के प्रावधानों के अनुसार हम दिव्यांग बच्चों को Home Based Education प्रदान करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में, चंडीगढ़ ने अपने शैक्षणिक संस्थानों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा चंडीगढ़ कॉलेजों की लोकप्रियता को दर्शाता है। पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर 46 और पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज फॉर गर्ल्स 42 को जल्द ही नए हॉस्टल ब्लॉक मिलेंगे। नवाचार (Innovation) और रचनात्मकता (Creativity) की संस्कृति को प्रोत्साहित करके, हम युवा विचारकों और परिवर्तनकर्ताओं की पीढ़ी को बढ़ावा दे रहे हैं जो आगे चलकर देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देंगे। मैं शिक्षकों, छात्रों और हितधारकों के सामूहिक प्रयासों की सराहना करता हूं जो चंडीगढ़ के शैक्षिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
बहनों और भाईयो,
मैं चाहता हूं कि हम सभी इस महान राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने कर्तव्य को पहचानें। एक मजबूत मतदाता सूची के महत्व को समझते हुए, चंडीगढ़ ने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करके व्यापक पुनः निरीक्षण शुरू किया है। यह प्रयास सुनिश्चित करता है कि हमारी मतदाता सूची नवीनतम, सटीक और सर्व-समावेशी बनी रहे, जिससे प्रत्येक नागरिक को अपने मतदान अधिकारों का प्रयोग करने का उचित अवसर मिल सके। मैं चंडीगढ़ के सभी निवासियों से इस प्रक्रिया में भाग लेने और इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना योगदान देने का आग्रह करता हूं।
मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हमारा सेहत विभाग चंडीगढ़ को पूरे देश के लिए स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता का एक मॉडल बनाने के प्रयास में है। हमारे स्वास्थ्य विभाग ने Pradhan Mantri Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission के तहत पांच नए Urban Health and Wellness Centres का सफलतापूर्वक 
संचालन किया है। ये स्वास्थ्य केन्द्र, 14 क्रियाशील Urban Health and Wellness Centres की श्रेणी में शामिल हो गए हैं, जिससे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता हमारे नागरिकों के और निकट हो गई है।
इसके अलावा, हमारा लक्ष्य tele-consultation सहित अन्य सेवाओं की विस्तारित श्रृंखला उपलब्ध करने के लिए सभी Health and Wellness Centres (HWCs) को अपग्रेड करना है। इससे मरीज़ों को उनके घरों के करीब स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकेंगी, जिससे Secondary और Tertiary Care सुविधाओं पर भीड़भाड़ कम हो जाएगी। 
हमने PGIMER, GMCH-32, GMSH-16, UCHC-22, UCHC-45 और SDH Manimajra जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच inter-hospital referrals के लिए एक Green Channel की योजना बनाई है। यह चैनल सुचारू संचार एवं सुव्यवस्थित रेफरल-तंत्र सुनिश्चित करेगा, जिससे emergencies, trauma, stroke, gynecology और pediatric मामलों के रोगियों को तेजी से और सुरक्षित स्थानांतरण की सुविधा मिलेगी।
हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपनी मौजूदा व्यवस्था को और अधिक नागरिक-केंद्रित बनाएं। व्यवसाय सुगमता के तहत, प्रशासन regulatory compliance के बोझ को कम करने के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम तैयार करने पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है। इस संबंध में लगभग एक हजार compliances कम कर दी गई हैं। मैं चंडीगढ़ के नागरिकों से आह्वान करता हूं कि वो न केवल ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करें बल्कि उन्हें और बेहतर बनाने के लिए अपना कीमती सुझाव भी दें। 
हम सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकांश जन-केंद्रित सेवाओं का डिजिटलीकरण कर रहे हैं और यह प्रक्रिया अभी भी चल रही है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए faceless service से लेकर पासपोर्ट सत्यापन के लिए 'mPassport Police APP' को अपनाने और ऑनलाइन ई-आवास चंडीगढ़ पुलिस हाउस आवंटन प्रणाली शुरू करने तक, हमने डिजिटलीकरण की दिशा में कदम उठाए हैं जो नागरिक केंद्रित सेवाओं को सरल बनाता है।
हमने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने का प्रयास करने वाले अपने उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अपनी खेल सुविधाओं को उन्नत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। 
मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हमने शहर में एक मजबूत sports ecosystem बनाया है। हाल ही में, हमें उड़िसा में आयोजित Hockey India Junior Men National Championship 2023 में रजत पदक से सम्मानित किया गया है। सभी विजेताओं को मेरी हार्दिक बधाई। हमारे खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को मान्यता देते हुए, खेल विभाग ने हमारे प्रशासन की कृतज्ञता और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है। हमारी खेल नीति, जिसमें बढ़ा हुआ नकद पुरस्कार, छात्रवृत्ति राशि और सरलीकृत ग्रेडेशन प्रावधान शामिल हैं, का मसौदा तैयार किया जा चुका है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। 
मुझे चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में 89 पदों की सफल भर्ती की घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया, जिसमें लिखित परीक्षा और दस्तावेजों की गहन जांच शामिल थी, अत्यंत पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई थी। ये नवनियुक्त कर्मचारी जल्द ही अपनी संबंधित भूमिकाओं में शामिल होंगे। हम अपने शहर की सेवा में उनके बहुमूल्य योगदान की आशा करते हैं।
चंडीगढ़ पुलिस एक सुरक्षित और अधिक जवाबदेह समुदाय को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सराहनीय पहलों में सक्रिय रूप से शामिल रही है। ‘‘ऊर्जाः एक नई किरण’’ परियोजना के माध्यम से, वे अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में एक बाल मैत्रीपूर्ण और नशामुक्त समुदाय बनाने के लिए काम कर रहे हैं। सार्वजनिक शिकायतों के निवारण हेतु सुलभ और पारदर्शी चैनल प्रदान करने के लिए ‘‘संवेदना कैम्प’’ नामक एकीकृत शिकायत निवारण तंत्र, एक अन्य उल्लेखनीय प्रयास है।
इसके अलावा, शहर का पुलिस बल अपने भर्ती अभियान के लिए पूर्ण समर्पित रहा है, जिसमें नए Assistant Sub-Inspectors शामिल हो रहे हैं और कांस्टेबलों के लिए भर्तियां चल रही हैं। कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए कल्याणकारी पहल, जैसे welfare pensions और विवाह के लिए वित्तीय सहायता, उनकी भलाई के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इसके अतिरिक्त, Chandigarh Centre of Excellence in Road Safety की स्थापना और Integrated Road Accident Database परियोजना का कार्यान्वयन सड़क सुरक्षा पर उनके फोकस को उजागर करता है। मैं समुदाय में सुरक्षा, पारदर्शिता और कल्याण सुनिश्चित करने में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए चंडीगढ़ पुलिस की सराहना करता हूं। उनकी दूरदर्शिता और समर्पण सभी निवासियों के लिए एक सामंजस्यपूर्ण और सुरक्षित शहर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
बन्धुओं,
हर कालखंड में अनगिनत लोगों ने जिसके नाम भी शायद इतिहास की तारीख में नहीं होंगे, ऐसे अनगिनत लोगों ने इस राष्ट्र को बनाया भी है, आगे बढ़ाया भी है, मैं ऐसे हर व्यक्तित्व का वंदन करता हूँ, उनका अभिनंदन करता हूं।
और आपसे आग्रह करता हूँ कि आजादी के 100 वर्ष - आज़ादी के अमृतकाल की ओर अग्रसर होते हुए हमें अपने प्रयासों को पूरी लगन व तनमयता से करने की ज़रूरत है ताकि आने वाली पीढ़ी शक्तिशाली भारत के वासी होने पर गौरवान्वित महसूस कर सके।
आप सभी को पुनः स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आशा है कि आप सब चंडीगढ़ में आज़ादी का महोत्सव मनाने के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों, ‘मेरी माटी मेरा देश’ व ‘अमृत कलश यात्रा’ में बढ़-चढ़ कर शामिल होंगे और राष्ट्र की प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए पंच प्राण प्रतिज्ञा लेंगे।
आइए, हम सब मिलकर स्वच्छ, हरे-भरे और अधिक समृद्ध चंडीगढ़ के साझा दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ें।
जय शंकर प्रसाद की इन पंक्तियों के साथ मैं अपना संबोधन समाप्त करता हूँ:
इस पथ का उद्देश्य नहीं है
श्रान्त भवन में टिक जाना
किन्तु पहुंचना उस सीमा तक
जिसके आगे राह नहीं है।
बहुत-बहुत धन्यवाद।
जय हिंद!