SPEECH BY GOVERNOR PUNJAB AND UT CHANDIGARH ADMINISTRATOR, SHRI BANWARI LAL PUROHIT DURING THE APPOINTMENT LETTERS DISTRIBUTION FOR CHANDIGARH HOUSING BOARD AND LOCAL AUDIT DEPARTMENT STAFF AT UT SECRETARIAT, SECTOR 9, CHANDIGARH ON 3RD OCTOBER 2023

सबसे पहले,  मैं आज नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को और उनके परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
आज आप 23 लोगों को, Local Audit विभाग में बतौर Junior Auditors और 46 को चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में Clerk नियुक्त किया गया है। 
यह आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है कि आप भर्ती प्रक्रिया में उत्तीर्ण हुए।
आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको अमृतकाल में देश की सेवा करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।
आप देश का वर्तमान एवं भविष्य, दोनों हैं।
इसी तरह श्री ऑरबिन्दो युवाओं के लिए कहा करते थे - It is the young, who must be the builders of the new world.
पढ़ाई पूरी कर ली, सरकारी नौकरी मिल गई - अब बस, ऐसा कभी मत सोचिएगा।
सरकारी नौकरी में प्रवेश जिन्दगी का आखिरी मुकाम नहीं हो सकता।
आपको आगे बढ़ना है, नई ऊचाईयों को प्राप्त करना है।
अब तो आपको मौका मिला है कि आप अपनी प्रतिभा और क्षमता से अपने शहर और अपने देश को गौरव प्रदान करने में विशेष भूमिका निभा सकें।
सकारात्मक सोच के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें।
पूरी पारदर्शिता से काम कीजिए।
सच्चाई और ईमानदारी का दामन कभी मत छोड़िए।
Punctuality - समय की पाबंदी, काम के पहले दिन से ही सुनिश्चित करें।
एक बात और, कभी public dealing में किस के साथ रूखा व्यवहार (rude) नहीं करना। Come what may, stay calm and be polite.
हमेशा विनम्रता और धैर्य से कार्य करें।
आप सभी नव-नियुक्त Junior Auditors  ये जान लें की पब्लिक फंड की जिम्मेदारी और कुशल इस्तेमाल के लिए लोकल ऑडिट विभाग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उनके प्री-ऑडिट और पोस्ट-ऑडिट किसी भी संस्थान में ’फाइनेंशियल इंटेग्रिटी’ को मेंटेन करके रखने में सहायक होते हैं। 
इसलिए लोकल ऑडिट विभाग को सबसे मजबूत होना चाहिए। 
आपके आने से इस विभाग का कार्यबल बढ़ा है। आशा है कि वित्तीय संसाधनों की सुरक्षा के इस बेहद महत्वपूर्ण कार्य को आप पूरी ईमानदारी से करेंगे ।
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड, लोगों को गुणवत्तापूर्ण आवास प्रदान करने के मिशन पर कार्यरत है। आज भर्ती हुए नए क्लर्कों से ये आशा है कि बोर्ड की चल रही परियोजनाओं में आप अपना सुहृदय योगदान देंगे और शहर के अंदर वाइब्रेंट और सस्टेनेबल कम्युनिटी बनाने में मदद करेंगे।
एक बार फिर आप सभी नवनियुक्तों को बहुत-बहुत बधाई।
अपना कार्य पूरी परदर्शिता और समर्पण से करें।
धन्यवाद,
जय हिन्द!