SPEECH OF HONURABLE GOVERNOR PUNJAB AND ADMINISTRATOR, UT CHANDIGARH, SHRI BANWARI LAL PUROHIT ON THE OCCASION OF FLAGGING OFF MOBILE FORENSIC VAN AND DISTRIBUTION OF APPOINTMENT LETTERS TO FORENSIC EXPERTS AT CHANDIGARH SECRETARIAT, SECTOR-9, CHANDIGARH
- by Admin
- 2023-09-19 17:30
आज यू.टी. चंडीगढ़ के पुलिसिंग इतिहास या यूं कहूं कि हमारे criminal justice system को सशक्त करने की दिशा में एक बहुत महत्वपूर्ण और सुनहरा दिन है।
हमने सिर्फ एक forensic van ही launch नहीं की और केवल forensic experts को नियुक्ति पत्र ही नहीं सौंपे बल्कि आज हमने यू.टी. पुलिसिंग को सशक्त करने की दिशा में एक game changer कदम उठाया है।
मित्रों,
Investigation में forensic science का उपयोग भारत सरकार के प्रमुख focus क्षेत्रों में से एक है। भारत के माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने Scientific Research और Technology के आधार पर crime investigation के महत्व पर बार-बार जोर दिया है।
इसीलिए, भारत सरकार ने देश में forensic science के क्षेत्र को मज़बूत करने के लिए National Forensic Science University स्थापित की और इसके अनेक कैम्पस देशभर में खोले। ऐसा होने से, हमारे देश में अब forensic science क्षेत्र में आवश्यक संख्या में expert उपलब्ध हैं।
चंडीगढ़ पुलिस हमेशा से एक professional और modernized police force बनने के लिए प्रयत्नशील रही है।
इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं।
IT enabled delivery of citizen services दी जा रही हैं, modern vehicles, equipments और kits इत्यादि procure किए गए हैं।
National Forensic Science University के साथ MoU हस्ताक्षरित किया गया। परिणामस्वरूप, अब हमारे पास psychological, ballistic, cyber और अन्य क्षेत्रों में expert forensic consultants उपलब्ध हैं।
बन्धुओं,
दुनिया तेजी से बदल रही है और इस बदलती दुनिया में crime की दुनिया उतनी ही तेजी से बदल रही है। Counterfeit currency trading, hawala transactions, border infiltration, narcotics, cyber crime इत्यादि अनेक किस्म के crime सुनने को मिलते हैं।
अपराधी नये-नये ढंग से अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस अपराधों के बदलते चेहरों को तभी पहचान कर रोक सकती है अगर वो इनसे दो कदम आगे हो। ऐसे में scientific techniques और gadgets अत्यंत सहायी होते हैं।
कई बार देखने में आया है कि पुलिस गुनहगार को दबोच लेती है परन्तु सबूतों के अभाव या गवाहों के मुकर जाने से दोषी को सज़ा नहीं हो पाती।
आपको मालूम होगा कि कैनेडा की सजा दर 62 प्रतिशत है, इज़राईल की 93 प्रतिशत, इंग्लेंड की 80 प्रतिशत और अमरीका की 90 प्रतिशत है जबकि भारत में सजा दर लगभग 50 प्रतिशत है।
लेकिन, forensic evidence की मदद से गवाह के मुकर जाने के बाद भी आपराधिक मामलों में दोषसिद्धी की जा सकती है। अब Third Degree का जमाना तो नहीं है पर scientific evidence के आधार पर गुनहगार को सजा दिलाई जा सकती है।
ऐसा होने से कोर्ट को फैसला सुनाने में आसानी होती है, अपराधी बच नहीं पाता और प्रांत में conviction rate यानी सजा दर में सुधार होता है।
कहते हैं न, justice delayed is justice denied; सो, forensic science के उपयोग से criminal justice system में सुधार होगा, फैसले शीघ्र होंगे और अपराधियों के बचने के रास्ते बंद होंगे।
ऐसा होना अपराधियों व अपराध के लिए deterrent साबित होगा और शांतिपूर्ण कानून पालन करने वाले समाज का मनोबल बढ़ता है।
Policing की प्रक्रिया तीन हिस्सों में बंटी होती हैः-
कानून और व्यवस्था को बनाए रखना,
Crime की investigation करना,
और crime की न्यायिक मीमांसा उपरांत दोषी को सजा करवाना।
इन तीनों प्रक्रियों में forensic science का बहुत महत्व है।
मुझे खुशी है कि चंडीगढ़ पुलिस forensic आधारित जांच के महत्व को समझती है और इसके उपयोग को बढ़ावा देना सुनिश्चित कर रही है।
चंडीगढ़ की अपराध शाखा में एक dedicated mobile forensic team है जो 6 साल से अधिक की सजा वाले सभी मामलों में, अनिवार्य रूप से अपराध स्थल का दौरा करती है और सबूतों का विश्लेषण करती है।
मैं उन सभी forensic experts को बधाई देता हूं जिन्हें आज National Forensic Science University द्वारा screening और चंडीगढ़ पुलिस प्रतिनिधियों की समिति द्वारा साक्षात्कार के बाद, उनकी योग्यता के आधार पर चयनित होने पर नियुक्ति पत्र दिये गये हैं।
चंडीगढ़ पुलिस के साथ जुड़ना और फोरेंसिक के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता प्रदान करना आप सभी के लिए एक सुनहरा career अवसर है।
मैं आप सभी से अपेक्षा करता हूं कि आप पूर्ण समर्पण और ईमानदारी के साथ अपना शत प्रतिशत देंगे।
आज चंडीगढ़ पुलिस के वाहनों के बेड़े में कई अन्य आधुनिक वाहन जैसे कि medium bulletproof वाहन, jammer, water canon भी शामिल किये गये हैं।
Medium bulletproof वाहन पुलिस की आतंकवाद विरोधी क्षमताओं को बढ़ाएगा और ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए बेहतर प्रक्रिया से लैस करेगा।
वीआईपी दौरों के दौरान उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए jammer और water canon इनकी क्षमताओं में इज़ाफा करेंगे।
एक बार फिर मैं आप सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि आज का initiative चंडीगढ़ पुलिस को city beautiful के निवासियों को पेशेवर पुलिसिंग प्रदान करने में एक कदम और आगे ले जाएगा।
उपनिषद का एक वाक्य है कि, ‘‘स्वराज्य का मूल न्याय होता है’’ और मैं मानता हूं कि forensic science की मदद से न्याय यकीनन जड़ीभूत होगा।
धन्यवाद,
जय हिन्द!