SPEECH OF HON’BLE GOVERNOR PUNJAB AND ADMINISTRATOR, UT CHANDIGARH, SHRI BANWARI LAL PUROHIT ON THE OCCASION OF NATIONAL VOTERS’ DAY AT CHANDIGARH ON JANUARY 25, 2024.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 (25.01.2024)
 भारत के चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गई थी।
 2011 से इस स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 
 आज, 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मैं सभी मतदाताओं को, विशेषकर हमारे उन युवा मतदाताओं को बधाई देता हूं, जिन्हें पहली बार मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ है।
 लोकतन्त्र में सरकार, लोगों की होती है। यह सरकार लोगों द्वारा और लोगों के लिए बनाई जाती है। 
 मतदान के जरिए ही लोग अपनी सरकार बनाते हैं।
 आपको विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र में, मतदाता के रूप में योगदान देने का अवसर मिला है, यह गौरव की बात है।
 मताधिकार का प्रयोग करते समय जाति, धर्म, भाषा, सम्प्रदाय आदि के प्रलोभनों से दूर रह कर अपनी अन्तरात्मा की आवाज पर मतदान करें।
 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का मूल उद्देश्य मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना है।
 चंडीगढ़ में, AEROs के अधिकार क्षेत्र के तहत सभी 614 मतदान केंद्रों पर आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।
 यह मतदाताओं को चुनाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करेगा। 
 लोकतंत्र में ‘लोक’ यानि जनता की इच्छा ही सर्वोपरि होती है।
 परन्तु वोट देने का अधिकार तभी एक अधिकार है जब इसका प्रयोग किया जाए। 
 दुनिया भर में, मतदान के अधिकार के लिए लोगों ने बहुत संघर्ष किया है।
 अमेरिका जो विकसित देशों की सूची में अग्रणी रहता है और जनतंत्र का प्रमुख उदाहरण माना जाता है, वहां भी, अनेक दशकों के संघर्ष के बल पर मतदान का अधिकार लोगों को प्राप्त हो सका था।
 ब्रिटेन में भी, महिलाओं को मतदान का अधिकार प्राप्त करने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी।
 आम चुनाव हमारे लोकतन्त्र का महायज्ञ है।
 आज ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर मेरा नागरिकों से अनुरोध है कि आप सभी, इसी वर्ष होने वाले आम चुनाव के महायज्ञ में, मतदान करके, प्रत्यक्ष रूप से अपनी भागीदारी निभाएँ। 
 साथ ही, अन्य नागरिकों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करके, आप सब इस लोकतान्त्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाएं।
 आम चुनाव-2019 में, चंडीगढ़ में मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत था जो भारत के अन्य शहरों की तुलना में अधिक है। लेकिन अब, आम चुनाव-2024 के लिए हमारा लक्ष्य 75 प्रतिशत का है।
 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 की theme है “Nothing Like Voting, I Vote for sure” है।
 एक बार फिर कहना चाहुंगा, मतदान को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान समझें और ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ की भावना से मतदान करें।
 Do remember, Your Vote Matters.
धन्यवाद,
जय हिन्द!