SPEECH OF HON’BLE GOVERNOR PUNJAB AND ADMINISTRATOR, UT CHANDIGARH, SHRI BANWARI LAL PUROHIT ON THE OCCASION OF DISTRIBUTION OF APPOINTMENT LETTERS TO NEWLY INDUCTED CHANDIGARH POLICE CONSTABLES, UNDER SPORTS QUOTA AT CHANDIGARH ON FEBRUARY 29, 2024.

पुलिस बल में नियुक्त खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र वितरण (29.02.2024)

 चंडीगढ़ पुलिस बल में नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी खिलाड़ियों को और उनके परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

 यह हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की खेलों व खिलाड़ियों के प्रति सकारात्मक सोच ही है जिसके चलते आज चंडीगढ़ पुलिस में इतनी बड़ी तादाद में खिलाड़ियों को भर्ती किया गया है।

 पुलिस में खिलाड़ियों की भर्ती न सिर्फ खेल क्षेत्र व उभरते खिलाड़ियों को उत्साहित करेगी बल्कि पुलिस को भी खिलाड़ियों के रूप में मेहनती व अनुशासित कर्मी मिलेंगे।

 मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई कि आप सभी 45 खिलाड़ी जिनका चयन चंडीगढ़ पुलिस में हुआ है, ने विश्व चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेल और एशियन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक अर्जित किए हैं।

 अब आपको फिर से अवसर मिला है कि आप अपनी प्रतिभा और क्षमता से अपने शहर और अपने देश की सेवा करें।

 याद रखें, जब हम सरकारी नौकरी में आते हैं तो हम Public Servant कहलाते हैं।

 सरकार व सारा सरकारी तंत्र जनता की सेवा के लिए होता है।

 आप ये समझते हुए काम करेंगे तो कानून व्यवस्था को बनाए रखने में भी आपको बहुत मदद मिलेगी।

 मोदी जी के नेतृत्व में युवाओं को भारत सरकार में नौकरी देने का अभियान लगातार तेज गति से चल रहा है।

 आवेदन से लेकर चयन तक की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है।

 भर्ती प्रक्रिया को अब पूरी तरह पारदर्शी बना दिया गया है।

 इससे, हर युवा को अपनी योग्यता साबित करने का समान अवसर मिलने लगा है।

 पहले की सरकार ने अपने 10 साल में जितनी सरकारी नौकरियां दी थीं, उससे लगभग डेढ़ गुना ज्यादा सरकारी नौकरियां मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने अपने 10 साल में दी हैं।

मित्रों,

 देश में सुरक्षा का वातावरण व कानून का राज हो तो, विकास की रफ्तार तेज हो जाती है।

 इसके उलट हम ये भी देखते हैं कि जिन इलाकों में अपराध चरम पर हो, वहां निवेश भी उतना ही कम होता है, रोजी-रोटी के काम ठप्प पड़ जाते हैं।

 इसलिए, अपनी पूरी शक्ति, सामर्थ्य और समर्पण से ड्यूटी करें।

 जन सामान्य के जीवन के लिए अपने जीवन को खपा दें, इससे आपको अद्भुत संतोष मिलेगा, एक अद्भुत आनंद मिलेगा।

 सकारात्मक सोच के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें।

 आपका क्षेत्र यूनिफॉर्म की दुनिया का है, मैं आप सबसे आग्रह करूंगा कि फिजिकल फिटनेस में जरा भी compromise मत कीजिए।

 आप खिलाड़ियों से बेहतर फिजिकल फिटनेस के महत्व को कौन समझेगा!

 पुलिस का काम समय के बंधनों में बंधा हुआ नहीं होता। इसलिए, फिजिकल फिटनेस आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

 आपकी ड्यूटी में तनावपूर्ण पल बहुत बार आएंगे। मेरा मत है कि योग की आप नित्य प्रैक्टिस करें।

 आप देखेंगे कि संतुलित मन आपको कार्य के लिए बहुत बड़ी ताकत देगा।

 योगा सिर्फ फिजिकल एक्सरसाइज नहीं है, स्वस्थ मन के लिए, संतुलित मन के लिए और ड्यूटी में तनाव से मुक्त रहने के लिए इसे आपके जीवन का हिस्सा होना बहुत जरूरी है।

 आजादी के इस अमृतकाल में, आपको ‘‘अमृत-रक्षक’’ का दयित्व निभाना है।

 अपनी कर्तव्य निष्ठा से विकसित भारत की यात्रा को नई ऊर्जा और गति देनी है।

 आपका हर दिन राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित हो।

मित्रों,

 कांस्टेबल पुलिस बल का चेहरा होते हैं, लोगों का 1st point of contact होते हैं। आपके कार्य और व्यवहार पर पूरे पुलिस बल की छवि निर्भर करती है। सावधानी से कार्य करें, अपने कर्तव्य निर्वहन में पूरी ईमानदारी रखें।

 मैं चंडीगढ़ पुलिस को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने यह भर्ती प्रक्रिया बिना किसी गतिरोध के पूरी पारदर्शिता से, मात्र 100 दिनों की अल्पावधि में सम्पन्न की।

 मुझे यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ कि चंडीगढ़ पुलिस बल के जवानों ने हाल ही में आयोजित एशियन खेलों में कांस्य पदक, अखिल भारतीय पुलिस खेलों में 5 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य पदक और राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी 4 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक अर्जित किए हैं।

 कुछ ही समय पहले चंडीगढ़ पुलिस में 49 ASI और 700 सिपाहियों की भर्ती की गई है। इसके अलावा साईबर अपराध से लड़ने के लिए तकनीकी दक्षता प्राप्त 144 सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जो मार्च के अंत तक पूरी कर ली जाएगी।

 आशा करता हूं कि सभी नवनियुक्त कर्मियों के पुलिस बल में शामिल होने से चंडीगढ़ पुलिस बल और मबजूत होगा और आपराधिक गतिविधियों को रोकने में अधिक सक्षम होगा।

 एक बार फिर आप सभी को नियुक्ति पत्र पाने की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आपके परिवारजनों को भी ढेर सारी बधाई।

धन्यवाद,

जय हिन्द!