SPEECH OF HON’BLE GOVERNOR PUNJAB AND ADMINISTRATOR, UT CHANDIGARH, SHRI BANWARI LAL PUROHIT ON THE OCCASION OF INAUGURATION OF CANCER SCREENING CAMP ORGANISED BY HOMI BHABHA CANCER HOSPITAL & RESEARCH CENTRE IN ASSOCIATION WITH M.C., CHANDIGARH AT MAHILA

कैंसर जांच कैंप का उद्घाटन (01.03.2024)

 नगर निगम के समूह कर्मचारियों को बधाई।

 आज आपके लिए विशेष कैंसर जांच कैंप का अयोजन किया गया है।

 सेहत है तो सब कुछ है, जैसा कि महात्मा गांधीजी ने कहा था, ‘‘स्वास्थ्य ही असली धन है न कि सोना-चांदी’’।

 चंडीगढ़ प्रशासन हमेशा से ही स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए यत्नशील रहा है।

 यह शहर अपनी मियारी सेहत सेवाओं के लिए जाना जाता है, जिसके चलते पड़ोसी राज्यों से भी लोग यहां ईलाज के लिए आते हैं।

 National Aids Control Programme के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए चंडीगढ़ को भारत के सर्वश्रेष्ठ केन्द्र शासित प्रदेश के रूप में सम्मानित किया गया है।

 हम साल 2024 में GMCH-32 में मातृ एंव शिशु देखभाल केन्द्र, नया आपातकालीन और trauma centre व मानसिक बिमारियों से उबरने वाले व्यक्तियों के लिए group home की स्थापना कर रहे हैं जिससे स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा और मजबूत होगा।

 चंडीगढ़ प्रशासन ने Homi Bhabha Cancer & Research Centre के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके तहत प्रशासन व नगर निगम के समूह कर्मचारियों के लिए कैंसर जांच की व्यवस्था की जाएगी।

 आवश्यक screening test के अलावा विशेष जागरूकता सत्र का भी कर्मचारियों के लिए आयोजन किया जा रहा है।

मित्रों,

 Prevention is better than cure.

 इसलिए, स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं, संतुलित भोजन - संतुलित मात्रा में खाईए, व्यायाम कीजिए हो सके तो योग, ध्यान आदि से अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखिए।

 तनाव, प्रदूषण, बदल रही जीवन शैली के कारण हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बिमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसी बिमारियों के प्रति सजग रहें।

 कहते हैं - सभी कर्तव्यों का पहला साधन शरीर है। अतः शरीर को स्वस्थ रखना जरूरी है।

 जब शरीर स्वस्थ होगा तभी मन में सृजनात्मक विचार पैदा होंगे, और एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होगा।

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार healthcare system को मजबूत और इसके विस्तार के लिए अनेक कदम उठा रही है।

 देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितना काम पिछले 9-10 साल में हुआ है, उतना पिछले 70 साल में नहीं हुआ।

 नए मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल, विशेषज्ञों और सुपर विशेषज्ञों के लिए अतिरिक्त सीटों का सृजन किया जा रहा है।

 हमारे देश का healthcare system गरीब से भी गरीब की चिंता कर रहा है। आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त ईलाज की सुविधा, जन औषधी केन्द्रों से सस्ती दवाईयां इत्यादि योजनाएं चल रही हैं।

 इन योजनाओं का लाभ लेना और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना आपके अपने हाथ में है।

 Homi Bhaba Cancer & Research Centre, New Chandigarh की टीम को सक्रीनिंग कैंप के आयोजन में सहयोग के लिए मैं धन्यवाद देता हूं और इसके लिए इस संस्था की भरपूर सराहना करता हूं।

 आप School Health & Wellness Program भी launch कर रहे हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है।

 बच्चे हमारा आज और कल भी हैं।

 School Health Awareness Program के माध्यम से obesity, tobacco, alcohol, hygiene, nutrition और स्वास्थ्य पर इनके प्रभाव के बारे में बच्चों में जागरूकता पैदा करें।

 इस कामना के साथ मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं।

धन्यवाद,

जय हिन्द!