SPEECH OF HON’BLE GOVERNOR PUNJAB AND ADMINISTRATOR, UT CHANDIGARH, SHRI BANWARI LAL PUROHIT ON THE OCCASION OF LAYING FOUNDATION STONE OF SEWERAGE TREATMENT PLANT AT MAHILA BHAWAN, SECTOR 38, CHANDIGARH ON MARCH 2, 2024 AT 11.00 AM.

SEWERAGE TREATMENT PLANT का शिलान्यास (2 मार्च 2024)

 जल और स्वच्छता - दो ऐसे महत्वपूर्ण विषय हैं जो हर नागरिक के जीवन में विशेष स्थान रखते हैं।

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के योग्य नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा, ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘जल जीवन मिशन’ के माध्यम से सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता की सुविधाएं प्रदान करने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं।

 Waste water का प्रबंधन चंडीगढ़ नगर निगम की प्राथमिकता रही है।

 सभी 6 STPs को SBR (Sequencing batch reactors) तकनीक के साथ अपग्रेड किया गया है।

 पिछले साल रायपुर कलां, रायपुर खुर्द, 3 BRD, डिग्गियां और धनास में STPs को अपग्रेड किया गया था।

 परिणामस्वरूप, अब Tertiary Treated water की गुणवत्ता में अत्यधिक सुधार होगा और कोई दुर्गंध नहीं होगी।

 Waste water के circulation और management की दिशा में आगे बढ़ते हुए, चंडीगढ़ नगर निगम 72 करोड़ रुपये की लागत से 154 किलोमीटर लंबी Tertiary Treated water pipelines बिछा रहा है।

 इससे हम इन STPs द्वारा उत्पादित 20 MGD (Million Gallons per day) Tertiary Treated water का उपयोग कर सकेंगे और भूजल/पेयजल संसाधनों पर प्रति दिन 15 मिलियन गैलन का बोझ कम कर सकेंगे।

 इस परियोजना के तहत अब बचे सभी क्षेत्रों में Tertiary Treated water pipeline बिछाई जाएगी।

 इससे हमारे सभी 1800 पार्कों में Tertiary Treated water की सप्लाई होगी।

 अब हम घरों में Tertiary Treated water उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे।

 साथ ही औद्योगिक उपयोग के लिए भी।

मित्रों,

 जल सृष्टि का आधार है - जल के बिना जीवन संभव नहीं है।

 भारत में विश्व की करीब 18 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है लेकिन विश्व का केवल 4 प्रतिशत जल संसाधन ही हमारे देश में उपलब्ध है।

 इसलिए जल-संरक्षण और उसका प्रबंधन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है।

 चंडीगढ़ अपनी पूरी क्षमता के साथ बेहतर water resource management पर काम कर रहा है।

 प्रभावी drinking water management के लिए मनीमाजरा में पहली 24x7 जल आपूर्ति परियोजना इस साल जून में शुरू की जाएगी।

 और pan-city 24x7 परियोजना भी इस साल शुरू हो जाएगी।

 इन सभी प्रयासों को मान्यता प्रदान करते हुए, जलशक्ति मंत्रालय द्वारा दिए गए चौथे जल पुरस्कार में चंडीगढ़ नगर निगम को देश का सर्वश्रेष्ठ Urban Local Body चुना गया है।

 हमारा प्रयास होना चाहिए कि जल-संरक्षण और इसके प्रबंधन के लिए, सभी stakeholders एकजुट होकर कार्य करें।

 हमें यह प्रयास न सिर्फ अपने लिए, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के स्वस्थ और सुरक्षित जीवन के लिए करना जरूरी है।

 Earth Day का आरंभ करने वाले, पर्यावरणविद तथा समाजसेवी Gaylord Nelson ने वर्ष 1970 में इसकी शुरुआत में कहा था and I quote: "The ultimate test of man's conscience may be his willingness to sacrifice something today for future generations whose words of thanks will not be heard.” Unquote.

 भारत को एक ‘पूर्ण स्वच्छ’ राष्ट्र बनाना, केवल सरकार की नहीं, बल्कि सभी देशवासियों की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।

 जन-भागीदारी के बिना यह संकल्प पूरा होना संभव नहीं है।

धन्यवाद,

जय हिन्द!