Speech of Hon'ble Governor Punjab and Administrator, UT ,Chandigarh, Shri Banwari Lal Purohit on the occasion of Sikkim Foundation Day at Punjab Raj Bhavan , Chandigarh on May 16, 2024

सिक्किम स्थापना दिवस (16 मई 2024)

 16 मई, 1975 को राजशाही के लंबे शासन की समाप्ति के पश्चात् सिक्किम देश का 22वां राज्य बना।

 सिक्किम भारत के सबसे सुंदर प्रदेशों में से एक है।

 सिक्किम North-East के अष्ट-रत्नों में से एक है।

(“Seven Sister States” - Arunachal Pradesh, Assam, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland and Tripura, and the "Brother State” Sikkim)

 नदियों, झीलों और झरनों से परिपूर्ण; अपने पर्वतों, घाटियों, वनों के प्राकृतिक सौन्दर्य के कारण इसे प्रायः ‘‘धरती का स्वर्ग’’ कहा जाता है।

 विश्व की तीन सबसे ऊंची चोटियों में से एक कंचनजंगा यहीं पर है।

 तीस्ता एवं रंगीत नदियों के पवित्र जल से सिंचित सिक्किम पर भगवान बुद्ध की विशेष अनुकम्पा है।

 मेरी बहुत लम्बी Public Life है। मैं विधायक रहा हूं, मंत्री रहा हूं और तीन बार सांसद भी रहा हूं।

 मैं मेघालय में भी गवर्नर रहा हूं। बहुत घूमा हूं, बहुत सी जगह देखी हैं, बहुत लोगों से मिला हूं।

 सिक्किम की सबसे बड़ी विशेषता जिससे मैं बहुत प्रभावित हूं, वो यह है कि यहां के लोग बहुत ही मित्रवत तथा शांतिप्रिय हैं।

 सिक्किम का विकास एक पर्यटन स्थल के रूप में तेजी से हो रहा है और गत कुछ वर्षों से देश-विदेश से यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं।

 सिक्किम के कुछ लोकप्रिय हिस्सों की यात्रा करने का मैं आप सबसे आग्रह करता हूं जैसे World Heritage Site कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान, शांत और दर्शनीय तीस्ता नदी, सुंदर गुरुडोंगमार झील, जोकि दुनिया की सबसे ऊंची झील है, ज़ुलुक, लाचुंग, लाचेन और युमथांग घाटी आदि।

 लोग सिक्किम को ‘पूर्व का स्विट्ज़रलैंड’ कहते हैं लेकिन मुझे विश्वास है कि एक दिन आएगा, जब दुनिया के लोग अपने सुंदर गंतव्यों को ‘पश्चिम का सिक्किम’ कहेंगे।

 सिक्किम अपने शानदार मुखौटा नृत्यों के लिए प्रसिद्ध है, जो समारोहों और उत्सवों के अवसरों पर किए जाते हैं और इन सभी नृत्यों का विषय बुराई पर अच्छाई की विजय होता है।

 सिक्किम ने संस्कृति, सिनेमा, साहित्य तथा खेल जगत में राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतिभाएं दी हैं।

 इस प्रदेश ने बाइचुंग भूटिया और निर्मल छेत्री जैसे फुटबॉल खिलाड़ी, और तरुणदीप रॉय जैसे तीरंदाज भारत को दिए हैं, जिन पर पूरे देश को गर्व है।

 1970 के दशक के सिक्किम के प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।

 सिक्किम सबसे कम कार्बन फुटप्रिंट वाला सबसे हरित राज्य है। सिक्किम ने इस मामले में सभी राज्यों के लिये आदर्श स्थापित किया है।

 आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि सिक्किम में देश के सभी राज्यों की तुलना में सबसे कम plastic waste generate होता है।

 सिक्किम को देश का पहला organic state होने का दर्जा भी प्राप्त है।

 सिक्किम की एक विशेषता बताता हूं - सिक्किम संस्कृतियों, धर्मों और परंपराओं का एक सुमेल है। यहां नेपाली, भूटिया, लेप्चा और लिम्बु सहित विभिन्न जातियों के लोग रहते हैं।

 वे सद्भाव से एक साथ रहते हैं, एक-दूसरे की मान्यताओं और भावनाओं का सम्मान करते हैं और विविधता का जश्न मनाते हैं।

 विविधता में एकता की यही भावना सिक्किम को देश के बाकी हिस्सों के लिए एक मॉडल बनाती है।

मित्रों,

 भारतीय होने के नाते, हमें अपने देश के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास, विरासत और विविधता पर गर्व है।

 ‘‘सिक्किम दिवस’’ जैसे अवसरों का जश्न विभिन्न राज्यों के लोगों को एक साथ लाता है और हमें एक-दूसरे को बेहतर ढंग से जानने का अवसर प्रदान करता है।

 इस प्रकार के आयोजन राज्य की परंपरा और संगीत को प्रदर्शित करते हैं और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देते हैं।

 इस तरह के समारोह हमें एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने में सक्षम बनाते हैं और राष्ट्र के बेहतर भावनात्मक एकीकरण का निर्माण करते हैं।

 मैं सिक्किम दिवस की एक बार फिर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

धन्यवाद,

जय हिन्द!