SPEECH OF HON’BLE GOVERNOR PUNJAB AND ADMINISTRATOR, UT CHANDIGARH,SHRI BANWARI LAL PUROHIT ON THE OCCASION OF OPENING CEREMONY OF T10 GULLY CRICKET – 2024 TOURNAMENT SEASON -2 AT CRICKET STADIUM, SECTOR 16, CHANDIGARH ON JULY 26, 2024.

गली क्रिकेट (26.07.2024)

• आज एक बार फिर गली क्रिकेट के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित होकर अत्यंत हर्ष हो रहा है।

• हमारे युवा ही हमारे राष्ट्र के भविष्य निर्माता हैं। स्वामी विवेकानंद ने कहा था, ‘‘मुझे सौ नौजवान दो और मैं भारत को बदल दूँगा’’।

• आज भारत दुनिया की सबसे युवा आबादी वाले देशों में से एक है।

• इस विशाल संपत्ति को अगर उचित रूप से प्रशिक्षित किया जाए और भारत के लोगों की सेवा में लगाया जाए, तो यह एक बड़ा बदलाव ला सकता है।

• हाल ही में सम्पन्न हुए टी-20 विश्व क्रिकेट कप में भारत की शानदार जीत की भी आप सभी को बधाई।

• चंडीगढ़ ने देश को कई बड़े क्रिकेट खिलाड़ी दिए हैं जिनमें कपिल देव, युवराज सिंह, चेतन शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

• इसके अलावा टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अर्शदीप सिंह बेशक पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपनी ट्रेनिंग यहीं चंडीगढ़ में ही ली है।

• महिला क्रिकेटर अमनजोत कौर और उभरतीं खिलाड़ीं काशमी गौतम भी चंडीगढ़ की ही देन हैं।

• हमारी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का कैप्टन गुरप्रीत सिंह संधु भी चंडीगढ़ से ही है।

• गली क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो हर भारतीय के दिल में बसा हुआ है।

• पिछली बार का गली क्रिकेट बहुत सफल रहा था जो देश में क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।

• अपनी सफलता के चलते इस आयोजन को India Book of Records में भी जगह मिली और आशा करता हूं कि इस बार इसे Asia Book of Records में स्थान मिलेगा।

• यह वह खेल है जो हर किसी के बचपन से जुड़ा हुआ है। पहले के समय में बच्चे क्रिकेट की शुरूआत गली से ही करते थे। तब बच्चों के पास आज के मुकाबले इतने संसाधन नहीं हुआ करते थे।

• उपलब्ध किसी भी चीज से विकेट का काम लिया जाता था, फिर चाहे वह टिन के डिब्बे हों या ईंटें हों या फिर दीवर पर खींची लकीरें हों।

• एक ही बल्ला होता था और जिसका बल्ला होता था, पहले बल्लेबाजी भी वही करता था।

• आज बेशक लोगों को सड़कों और गलियों में भीड़ बढ़ने के कारण गलियों में क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलता लेकिन वो गली क्रिकेट का नज़ारा आज भी आप किसी पार्क, खाली जगह या खाली मैदान में देख सकते हो।

• खेल बच्चों का शारीरिक विकास करने के साथ-साथ मानसिक विकास में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। बच्चों में हारने और जीतने की आदत से सहनशीलता काफी बढ़ती है।

• आज के डिजिटल दौर में बच्चों के विकास के लिए खेल-कूद बहुत जरूरी है।

• चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन का गली क्रिकेट का प्रयास गरीब बच्चों के लिए बहुत बड़ा वरदान है। यह वह मंच है जिसमें भाग लेकर कोई भी गरीब बच्चा अपना कौशल दिखा सकता है और यह टूर्नामेंट यू.टी. क्रिकेट एसोसिएशन के पेशेवर क्रिकेट का प्रवेश द्वार है।

• इसके अलावा ड्रग्स और असामाजिक तत्वों से दूर रखने और उन्हें खेल से जोड़ने के अनूठे प्रयास के तहत यू.टी. क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस टूर्नामेंट की शुरूआत सराहनीय है।

• मुझे बताया गया है कि इस बार टूर्नामेंट में 256 टीमें लड़कों की और 32 टीमें लड़कियों की हैं जिनमें कुल 3,500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

• यू.टी. चंडीगढ़ के 14 से 18 वर्ष की आयु के जोशीले युवा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के आदर्श वाक्य ‘‘बल्ला घुमाओ, नशा भगाओ’’ के तहत एक रोचक और महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

• टूर्नामेंट की लोकप्रियता को दर्शाने के लिए, इस बार कई प्रदर्शनी मैचों का आयोजन भी किया जाएगा, जिनमें Punjab & Haryana Judges Vs. Punjab & Haryana Advocates, Haryana Legislature Vs. Punjab Legislature, PGI Vs. IMA तथा MC Councillor Vs. Chandigarh Police जैसी उल्लेखनीय टीमें भाग ले रही हैं।

• दुनिया भर में आज जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं और उससे हमारे युवा भी प्रभावित हो रहे हैं।

• खेलों का फिटनेस से सीधा संबंध है। यदि शरीर फिट है तो आप मानसिक रूप से भी फिट हैं।

• इंडिया को फिट इंडिया बनाने के लिए एक स्वस्थ व्यक्ति, एक स्वस्थ परिवार और एक स्वस्थ समाज आवश्यक है।

• मेरा मानना है कि एक असाधारण खिलाड़ी एक उत्कृष्ट लीडर भी बन सकता है क्योंकि खेलों द्वारा नेतृत्व के गुणों का भी विकास होता है।

• आज समय की मांग है कि हम खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही खेलों को celebrate भी करें। और ये खिलाड़ियों से ज्यादा समाज का दायित्व है।

• जिस तरह 10वीं या 12वीं बोर्ड के नतीजों के बाद अच्छे नंबर लाने वाले बच्चों का सम्मान किया जाता है...जिस तरह कोई बड़ी परीक्षा पास करने के बाद बच्चों का सम्मान होता है... वैसे ही समाज को ऐसे बच्चों का सम्मान करने की भी परंपरा विकसित करनी चाहिए, जो खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

• आप सभी से अनुरोध है कि हम अपनी अगली पीढ़ियों को भी गली क्रिकेट और उसके महत्व के बारे में बताएं और उन्हें इस मजेदार और स्वास्थ्यप्रद खेल का आनंद लेने का मौका दें।

• मुझे विश्वास है कि आप इस आयोजन में जीवन भर याद रखने वाले अनुभव हासिल करेंगे। इसी कामना के साथ, एक बार फिर मैं आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।

धन्यवाद,

जय हिन्द!