SPEECH OF HON’BLE GOVERNOR PUNJAB AND ADMINISTRATOR, UT CHANDIGARH, SHRI BANWARI LAL PUROHIT ON THE OCCASION OF ROTARY CLUB CHANDIGARH – ANNUAL INSTALLATION AT CHANDIGARH ON 08.07.2024.

Rotary Club Chandigarh - Annual Installation (08.07.2024)

 

• रोटरी क्लब चंडीगढ़ को 10 मई 2024 को अपने 66 वर्ष पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई।

• पिछले 66 वर्षों से आप सिटी ब्युटिफुल का अभिन्न अंग रहे हैं।

• अपनी स्थापना के समय से ही रोटरी क्लब सेवा व भाईचारे का प्रतीक बनकर उभरा है।

• आपने चंडीगढ़ में मानव कल्याण से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं को अंजाम दिया है।

• आपके क्लब द्वारा पीजीआई में निर्मित पहली सराय, रोटरी वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, जीवन रक्षक हार्टलाइन प्रोजेक्ट जैसी बड़ी परियोजनाएं केवल आपके जुनून और निष्ठावान प्रयासों के कारण ही संभव हो पाई हैं।

• चाहे वह देश की रक्षा हेतु सीमाओं पर तैनात जवानों को दीवाली के अवसर पर मिठाई भेजकर दीवाली मनाना हो या फिर निःशुल्क heart surgeries करवाना हो, या अपने ब्लड बैंक से जरूरतमंदों को जीवनदायी रक्त उपलब्ध करवाना, आप ऐसे अनेक कार्य करते आ रहे हैं।

• मुझे Rotarians के बीच आकर हमेशा खुशी मिलती है क्योंकि आप समाज और लोगों के जीवन में आशाएं और खुशियां लाते हो।

• Rotarians की एक विशेषता मुझे बहुत भाती है। आप Rotarians कर्मयोगी हैं।

• जब कभी भी आप लोग मुझसे मिलने आते हैं तो आप अपनी नहीं बल्कि लोगों से जुड़ी समस्याओं के सिलसिले में आते हैं, उनकी समस्याओं के हल के साथ आते हैं।

• हमारी संस्कृति में भी कहा गया है-

‘‘परोपकारय सताम् विभूतयः’’।

इसका अर्थ है, महान आत्माएं दूसरों की भलाई के लिए ही काम करती हैं और जीती हैं।

• हम बुद्ध और महात्मा गांधी की भूमि से हैं जिन्होंने अपने कर्मों से दिखाया कि दूसरों के लिए जीना क्या होता है।

• यह जरूरी है कि हमारी धरती को अधिक समृद्ध बनाने के लिए हर व्यक्ति, हर संगठन और सरकारें मिलकर काम करें।

• अकेले सरकार समुदायों के निर्माण की जिम्मेदारी नहीं ले सकती। इसको रोटरी ने बहुत ही अच्छे से समझा है। रोटरी सरकार के साथ मिलकर काम करती है।

• कोई राष्ट्र महान तभी बन सकता है यदि उसके नागरिक निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा करें।

• आशा करता हूं कि आज की आपकी यह Annual Installation Meeting केवल एक और साल की शुरूआत नहीं है, बल्कि यह आपके प्रयासों, कार्यों तथा साथी नागरिकों के प्रति आपकी चिंता और सहानुभूति के माध्यम से जनकल्याण की निरंतरता का प्रतीक बनेगी।

• Rotarians द्वारा किये जाते लोक कल्याण के कार्यों से भलिभांति परिचित हूं, जिसकी मैं जितनी तारीफ करूं उतनी कम है; अपने प्रयास जारी रखें।

• सेवाभाव तो आपके सदस्यों के लिए जीवन जीने का तरीका है।

• आपके आने वाले साल के लिए आपकी Rotary Districtको मैं शुभकामनाएं देता हूं और आपकी सफलता की कामना करता हूं।

• मैं अपनी वाणी को महात्मा गांधी जी के शब्दों के साथ विराम देना चाहता हूं। उन्होंने कहा था, “The best way to find yourself is to lose yourself in the service of others.” अर्थात, ‘‘खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप दूसरों की सेवा में खुद को खो दें’’।

 

धन्यवाद,

 

जय हिंद!