SPEECH OF HON’BLE GOVERNOR PUNJAB AND ADMINISTRATOR, UT CHANDIGARH, SHRI BANWARI LAL PUROHIT ON THE OCCASION OF DISTRIBUTION OF PRIZES AND CERTIFICATE TO EACH MERITORIOUS STUDENTS OF CLASS 8TH AND 10TH FROM PUNJAB AS WELL AS UT CHANDIGARH BEING ORGANISED
- by Admin
- 2024-07-16 17:15
मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह (16.07.2024)
- स्कॉलरशिप हासिल करने पर आप सबको बहुत-बहुत बधाई।
- यह आपकी मेहनत का फल है।
- पंजाब राजभवन द्वारा Society for Empowerment of Disadvantaged Talented Youth के अन्तर्गत पंजाब और चंडीगढ़ के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने की परंपरा है।
- कुछ माह पहले फरवरी में भी हमने आप जैसे होनहार बच्चों को स्कॉलरशिप से सम्मानित किया था और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
- मुझे आप बच्चों से रूबरू होकर अत्यंत हर्ष हो रहा है क्योंकि आप आगे चलकर भारत की छवि बदलने वाले, इसके भविष्य निर्माता हैं।
- आप 300 होनहार बच्चों में से 225 पंजाब से और 75 बच्चे चंडीगढ़ से हैं।
- मुझे इस बात की भी खुशी है कि आप 300 होनहार बच्चों में से 247 लड़कियां हैं जो इस बात का प्रमाण है कि इस देश की बेटियां किसी से कम नहीं।
- जानकर अच्छा लगा कि आप में से अधिकतर छात्र ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हैं जिनमें पंजाब के कुल 225 बच्चों में से 151 छात्र ग्रामीण क्षेत्र से हैं।
- पंजाब से चुने गये होनहार बच्चों में 51 सीमावर्ती जिलों से और 40 कंडी क्षेत्र से हैं।
- शिक्षा छात्रों को अगली कक्षा के लिए तैयार करने की प्रक्रिया नहीं होती; यह उन्हें जीवन के लिए तैयार करने की प्रक्रिया है।
- शिक्षा ज्ञान और कौशल प्राप्त करने,
नैतिकता, मूल्यों का निर्माण करने,
और आदतें विकसित करने की प्रक्रिया है।
- जैसी आदतें हम स्कूली जीवन में डालते हैं वैसा ही हमारा व्यक्तित्व बन जाता है।
- इसलिए समय के पाबंद रहें।
- सच्चाई, उदारता, क्षमाशीलता, परोपकार, आज्ञापलन आदि मानवीय गुणों को अपनाएं।
- परिश्रम की आदत डालें क्योंकि परिश्रम के बिना सफलता असंभव है।
- मीठी वाणी बोलिएः
वाणी और पानी, दोनों में छवि नजर आती है..
पानी स्वच्छ हो तो चित्र नजर आता है,
और वाणी मधुर हो तो चरित्र नजर आता है।
- किताबें पढ़ने की आदत डालें:
दुनिया में ऐसे कई महान व्यक्ति हुए हैं, जिनके विचारों को पढ़ने से ही हमारा जीवन बदल जाता है।
जीवन में जब हमें कुछ समझ नहीं आता तब इन महान व्यक्तियों के विचार ही हमारा मार्गदर्शन करते हैं। जैसे किः
Autobiography:
भारत के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री अब्दुल कलाम जी की आत्मकथा – “Wings of Fires”
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की आत्मकथा – “The Story of My Experiments with Truth”)
- आप भग्यशाली बच्चे हैं क्योंकि आप ऐसे समय में रह रहे हैं जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में ऐसा पारितंत्र (ecosystem) विकसित हुआ है जो आपके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आपकी प्रतिभा, आपकी ऊर्जा या क्षमता का पूरी तरह से दोहन करने में आपका सहयोग कर रहा है।
- अपने अंदर सीखने की इच्छा, रचनात्मकता और जुनून को बनाए रखें।
- लेकिन कभी-कभी, जीवन चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आपको बाधाओं और असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है, परन्तु जीवन के उतार-चढ़ाव को स्वीकार करें, और उनको आगे बढ़ने और सीखने के अवसरों के रूप में देखें।
- बच्चों, ‘सही समय’ जैसी कोई चीज नहीं होती, इसलिए उसका इंतजार न करें। चुनौतियां आती रहेंगी, और आपको उन चुनौतियों को चुनौती देनी होगी।
- हमेशा याद रखें, कि जीवन दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने की एक यात्रा है।
- सकारात्मक लोगों की संगत में रहें जो आपका प्रोत्साहन करते हों।
- अंत में मैं यही कहना चाहूंगा किः
‘‘भाग्यशाली है वो, जिसे अवसर मिलता है,
प्रतिभाशाली है वो, जो अवसर पैदा करता है,
पर विजेता वो है, जो अवसर का उपयोग करता है।’’
धन्यवाद,
जय हिन्द!