SPEECH OF HON’BLE GOVERNOR PUNJAB AND ADMINISTRATOR, UT CHANDIGARH, SHRI GULAB CHAND KATARIA ON THE OCCASION OF INAUGURATION OF THE WORLD’S 1ST PROPERTY BOOKING PLATFORM MR PROTEX AT CHANDIGARH ON 27.05.2025.
- by Admin
- 2025-05-27 18:15
'Mr-Proptek' पोपर्टी बुकिंग ऐप के लाँच के अवसर पर राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया जी का संबोधनदिनांकः 27.05.2025, मंगलवार समयः सुबह 11:30 बजे स्थानः चंडीगढ़
नमस्कार!
आज हम सब एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे हैं। 'Mr- Proptek' के रूप में दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित प्रॉपर्टी बुकिंग ऐप हमारे देश में विकसित हुआ है, जो अपने आप में भारत की नवाचार शक्ति और युवाओं की सृजनात्मक सोच का जीवंत उदाहरण है।
मैं इस क्रांतिकारी पहल के लिए श्री के.एस. भाटिया और उनके पुत्र श्री आगमन भाटिया को हार्दिक बधाई देता हूं, जिन्होंने तकनीक और रियल एस्टेट क्षेत्र के संगम से एक नई दिशा प्रदान की है।
उनका सपना है कि 'Mr-Proptek' ऐसा प्लेटफॉर्म बने, जैसा कि WhatsApp आज संचार के क्षेत्र में बन चुका है, यानी घर खरीदने वाले हर व्यक्ति के लिए एक अनिवार्य और सहज साधन।
यह एक ऐसा इनोवेशन है जो आज तक दुनिया में कहीं और नहीं हुआ। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह क्रांतिकारी प्लेटफॉर्म हमारे चंडीगढ़ और पंजाब के युवा उद्यमियों ने बनाया है जिससे लोग सिर्फ 10 मिनट में प्रॉपर्टी बुक कर सकते हैं।
कुछ दिन पूर्व जब वे मेरे पास इस ऐप के शुभारंभ के लिए आमंत्रण लेकर आए, तो उन्होंने मुझे इस ऐप का डेमो भी प्रस्तुत किया। मैं वास्तव में इस अत्याधुनिक ए.आई. इंजन 'OORA'को देखकर अत्यंत प्रभावित हुआ।
यह इंजन न केवल प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी प्रदान करता है, बल्कि बिल्डर के पूर्व रिकॉर्ड, आस-पास के बाजार, ग्रॉसरी और केमिस्ट की दुकानें, अस्पताल, स्कूल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी सटीक जानकारी यूज़र्स को उपलब्ध कराता है।
इस ऐप के माध्यम से ग्राहक बिल्डर एग्रीमेंट की समीक्षा कर सकते हैं, सम्पत्ति मूल्यवृद्धि पर नज़र रख सकते हैं और ए.आई. संचालित जानकारी के आधार पर जागरूकतापूर्ण निर्णय भी ले सकते हैं।
मुझे यह भी बताया गया कि कोई भी ग्राहक ए.आई. इंजन OORA के ज़रिए Uber राइड बुक करके साइट विज़िट पर जा सकता है जिसका खर्चा Mr-Proptek द्वारा उठाया जाता है।
वर्चुअल टूर के ज़रिए घर देखने का ऑप्शन और इतने सारे प्रोजेक्ट्स की घर बैठे तुलना करने की सुविधा ने मुझे वाकई प्रभावित कर दिया।
सिर्फ 0.1 प्रतिशत राशि देकर, कस्टमर यूनिट को रिज़र्व कर सकते हैं और बाकी पेमेंट सीधा बिल्डर को जाता है। यह इनोवेशन और ग्राहक-केन्द्रित दृष्टिकोण वास्तव में सराहनीय है।
देवियो और सज्जनो,
जहाँ तक फाउंडर्स की बात है, मुझे पता चला कि श्री के.एस. भाटिया भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के एक जाने-माने नाम हैं। उन्होंने अपनी कंपनी 'Pumpkart' से पंजाब और चंडीगढ़ को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है।
गूगल के सी.ई.ओ. श्री सुंदर पिचई ने उनका ज़िक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सामने पहले डिजिटल इंडिया इवेंट में किया, जो सिलिकॉन वैली में हुआ था, और जिसमें दुनिया के टॉप टेक लीडर्स शामिल थे।
बाद में वे संयुक्त राष्ट्र में इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले स्टार्टअप फाउंडर भी बने। उन्हें गूगल के Digital Unlocked प्लेटफॉर्म का फेस भी बनाया गया, जो डिजिटल एजुकेशन, खासतौर पर IITs और NITs जैसे संस्थानों के छात्रों को देता है।
मुझे ये भी पता चला कि सुंदर पिचई के ज़िक्र के बाद, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने उन्हें कोयंबटूर शिफ्ट होने का न्योता दिया, जो कि पंप मैन्युफैक्चरिंग का हब है। लेकिन उन्होंने अपने राज्य, चंडीगढ़ में रहकर आगे बढ़ने का फैसला किया।
यह न केवल उनकी मातृभूमि के प्रति निष्ठा का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि यदि संकल्प और सामर्थ्य हो, तो विश्वस्तरीय सफलता अपने घर की मिट्टी से भी प्राप्त की जा सकती है।
ऐसे और भी कई प्रतिभाशाली युवा हैं जिन्होंने स्टार्टअप के क्षेत्र में पंजाब और चंडीगढ़ का नाम देश-विदेश में रोशन किया है। ये स्टार्टअप आज करोड़ों ही नहीं, अरबों रूपये की कंपनियों में बदल चुके हैं और देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
इनमें प्रमुख रूप से 'Zomato' के संस्थापक श्री दीपिंदर गोयल और श्री पंकज चड्ढा का नाम लिया जा सकता है, जो मूल रूप से पंजाब और चंडीगढ़ से हैं। इसी प्रकार, 'Flipkart' के संस्थापक श्री बिन्नी बंसल और श्री सचिन बंसल, जिन्होंने भारत में ई-कॉमर्स की नींव रखी, भी चंडीगढ़ से ताल्लुक रखते हैं।
इन युवा उद्यमियों ने न केवल आर्थिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त की, बल्कि उन्होंने युवाओं को नवाचार, जोखिम लेने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी दी है।
देवियो और सज्जनो,
हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वर्ष 2016 में स्टार्टअप इंडिया योजना की शुरुआत की गई थी जिसका उद्देश्य भारत में नवाचार को प्रोत्साहित करना, युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करना, और स्टार्टअप्स के लिए एक ऐसा वातावरण तैयार करना था जहाँ वे बिना अनावश्यक बाधाओं के तेजी से विकसित हो सकें।
स्टार्टअप इंडिया योजना ने पारंपरिक नौकरियों के पीछे दौड़ने की मानसिकता से आगे बढ़कर ‘स्वयं के लिए रोजगार सृजन’ और ‘रोजगार प्रदान करने’ वाली सोच को बढ़ावा दिया।
इस पहल ने देशभर के युवाओं को अपने विचारों को व्यावसायिक वास्तविकता में बदलने का अवसर दिया। आज इसका परिणाम हम सबके सामने है, आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है।
आज भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में ‘‘उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग’’ (डीपीआईआईटी) में पंजीकृत 1.25 लाख से अधिक स्टार्टअप और 100 से अधिक यूनिकॉर्न शामिल हैं, जो समस्या-समाधान और रोजगार सृजन की मजबूत संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं।
देवियो और सज्जनो,
आज मुझे यह कहते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हम सभी भारत के उस परिवर्तनकारी युग का हिस्सा हैं, जहाँ तकनीक केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि सशक्तिकरण का माध्यम बन चुकी है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में आरंभ किया गया डिजिटल इंडिया मिशन, आज देश के कोने-कोने तक तकनीक को पहुँचाने और हर नागरिक को इससे जोड़ने की एक ऐतिहासिक यात्रा बन चुका है।
आज हम देख रहे हैं कि कैसे डिजिटल भुगतान प्रणाली, आधार, डिजिलॉकर, ई-हॉस्पिटल, ई-गवर्नेंस पोर्टल्स और उमंग जैसे प्लेटफॉर्म्स ने आम नागरिक के जीवन को सरल, तेज़ और पारदर्शी बना दिया है।
आज किसान घर बैठे मौसम की जानकारी ले पा रहा है, छात्र डिजिटल क्लासरूम से जुड़ पा रहे हैं, और व्यापारी बिना कागज़ी प्रक्रियाओं के व्यापार कर पा रहे हैं।
मैं समझता हूं कि 'Mr-Proptek' जैसी पहल डिजिटल इंडिया की इसी भावना का सशक्त उदाहरण है, जहाँ तकनीक का उपयोग केवल सुविधा के लिए नहीं, बल्कि आम नागरिक के जीवन को बेहतर और अधिक सक्षम बनाने के लिए किया जाएगा।
यह प्लेटफॉर्म रियल एस्टेट जैसी पारंपरिक और जटिल प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बनाकर डिजिटल इंडिया के मूल उद्देश्य को आगे बढ़ाएगा।
मैं इस अवसर पर विशेष रूप से युवाओं से यह आह्वान करता हूँ कि वे इस डिजिटल युग के सृजनकर्ता बनें, केवल उपभोक्ता नहीं।
देवियो और सज्जनो,
जैसा कि हम सब जानते हैं कि रियल एस्टेट आज भी एक बहुत बड़ा असंगठित क्षेत्र है और इस इंडस्ट्री में कोई भी डोमिनेंट ब्रांड नहीं है। 10 ट्रिलियन डॉलर के ग्लोबल मार्केट को देखते हुए, अब 'Mr-Proptek' का मिशन है कि घर खरीदना आसान और डिजिटल बनाया जाए।
जहाँ एक आम भारतीय खरीदार को प्रॉपर्टी फाइनल करने में 6 महीने लगते हैं, वहीं 'Mr-Proptek' इस प्रक्रिया को चंद दिनों में बदलना चाहता है। यह तकनीक न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि खरीदारों के विश्वास और सुविधा को भी नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेगी।
'Mr- Proptek'का मूल फोकस विश्वास, पारदर्शिता, सुविधा और व्यापक विकल्प के चार बुनियादी स्तंभों पर आधारित है। यह प्लेटफॉर्म ग्राहक को न केवल सही जानकारी प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें आत्मविश्वासपूर्वक निर्णय लेने में भी सक्षम बनाएगा।
एक बार ग्राहक अपनी पसंद की प्रॉपर्टी को अंतिम रूप दे देता है, तो मात्र 5 से 10 मिनट के भीतर पूरी खरीद प्रक्रिया डिजिटल रूप से पूर्ण हो जाएगी।
मैं समझता हूं कि 'Mr- Proptek' न केवल प्रॉपर्टी बुकिंग की प्रक्रिया को पारदर्शी, सहज और त्वरित बनाएगा, बल्कि यह यूज़र्स के लिए एक भरोसेमंद डिजिटल साथी के रूप में कार्य करेगा।
मैं विशेष रूप से इस बात की सराहना करता हूं कि यह नवाचार पंजाब की धरती से उपजा है। यह दर्शाता है कि हमारा राज्य सिर्फ कृषि और संस्कृति में ही नहीं, बल्कि तकनीकी और औद्योगिक विकास में भी अग्रणी बन रहा है।
यह समय है जब भारत, विशेष रूप से पंजाब, तकनीकी क्रांति में नेतृत्व कर सकता है। केंद्र और राज्य सरकारें भी ऐसे स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हैं।
हमारे युवा अब स्टार्टअप संस्कृति को अपनाकर न केवल अपने लिए रोजगार सृजित कर रहे हैं, बल्कि समाज को भी डिजिटल और आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर कर रहे हैं।
ऐसे प्लेटफॉर्म हमारे शहरी विकास की दिशा में डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी मिशन और विकसित भारत 2047 जैसे राष्ट्रीय लक्ष्यों से भी सामंजस्य रखते हैं। यह मंच सिर्फ संपत्तियों का नहीं, बल्कि डिजिटल सशक्तिकरण, उत्तरदायित्व और नवाचार का प्रतिनिधि बनेगा।
मैं यह भी कहना चाहूंगा कि प्रौद्योगिकी तभी सार्थक होती है जब उसमें नैतिकता, समावेश और सामाजिक उद्देश्य समाहित हों। मुझे विश्वास है कि 'Mr-Proptek' न केवल व्यावसायिक सफलता की ओर अग्रसर होगा, बल्कि यह एक उत्तरदायी, पारदर्शी और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म के रूप में समाज का विश्वास भी अर्जित करेगा।
मैं एक बार पुनः श्री भाटिया परिवार को इस अभिनव पहल के लिए बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि 'Mr-Proptek' न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक मंच पर भी सफलता के शिखर को छुए।
धन्यवाद, जय हिंद!