SPEECH OF HON'BLE GOVERNOR PUNJAB AND ADMINISTRATOR, UT CHANDIGARH, SHRI BANWARILAL PUROHIT ON THE OCCASION OF RAISING DAY PARADE OF CHANDIGARH POLICE AT CHANDIGARH ON 11TH NOVEMBER, 2022 AT 11.00 AM

  • आज यहां चंडीगढ़ पुलिस के स्थापना दिवस परेड के अवसर पर उपस्थित होकर मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है।

· वर्ष 1966 में अपनी स्थापना के बाद से चंडीगढ़ पुलिस ने अपनीअखंडता, प्रतिबद्धता, उत्कृष्टता, जवाबदेही, निष्पक्षता और व्यावसायिकता के चलते खुद के लिए काफी प्रतिष्ठा अर्जित की है।

· 1647 पुरुषों और महिलाओं की एक छोटी संख्या से, चंडीगढ़ पुलिस की संख्या पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी है और अब तक इसके लगभग 6000 कर्मी हैं। इसी तरह इनका काम भी कई गुना बढ़ गया है।

· जिस दिन से मैंने प्रशासक यू.टी., चंडीगढ़ के तौर पर कार्यभार संभाला है, मैंने देखा है कि चंडीगढ़ पुलिस शहर को एक आदर्श शहर और रहने के लिए सबसे सुरक्षित शहर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

  • मुझे बहुत खुशी है कि बदलते परिवेश में चंडीगढ़ पुलिस ने अपने काम करने के तरीके में भी व्यापक परिवर्तन किया है।

· चंडीगढ़ पुलिस को देश के अग्रणी पुलिस बलों में शुमार किया जाता है जो आधुनिकता और मानवीयता को साथ-साथ लेकर चलता है।

· हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमारे पुलिस बलों को और मजबूत और प्रोत्साहित किया जाए

  • पुलिस बल दुनिया भर में न सिर्फ लोगों की सुरक्षा करते हैं , बल्कि सामाजिक कल्याण को भी आगे बढ़ाने का काम करते हैं।

· इस दिशा में चंडीगढ़ पुलिस भी लगातार प्रयासरत है। हाल ही मे चंडीगढ़ पुलिस द्वारा कई पहल की गई हैं जैसे कि चंडीगढ़ पुलिस ने नागरिक केंद्रित सेवा वितरण में जवाबदेही बढ़ाने के लिए समावेश की शुरुआत की है,क्षेत्र सुरक्षा समिति ( Area Security Committee) का निर्माण किया है। अधिकारियों और समाज के माननीय व्यक्तियों के सहयोग से ‘‘ स्मार्ट पुलिसिंग’’ की अवधारणा को प्राप्त करने के हमारे प्रयास में चंडीगढ़ पुलिस भविष्य की चुनौतियों की तैयारी के लिए सक्रिय कदम उठा रही है।

· इसके साथ ही चंडीगढ़ मे ‘‘ अटल सहभागिता केंद्रों’’ का निर्माण भी किया गया है जोकि लोगों के अनुरोधों, जरूरतों और अपेक्षाओं के प्रति पुलिस की जवाबदेही में सुधार करने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा है।

  • चंडीगढ़ पुलिस द्वारा कई जनहितैषी योजनाओं की शुरुआत की गई है। सामुदायिक पहल के तहत विभिन्न कॉलेजों / संस्थानों से‘‘साइबर स्वच्छता मिशन’’ के हिस्से के रूप में 600 से अधिक स्वयंसेवकों को शामिल किया गया है।

· यह साइबर स्वच्छता को बढ़ावा देते हैं और साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता फैलाते हैं। साइबर अपराध/ठगी को रोकने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से शहर में ज्ञान और विशेषज्ञता साझा करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस का यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

· पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ संस्थान की सीनेट द्वारा साइबर के क्षेत्र में अग्रिम पाठ्यक्रमों की मंजूरी प्रदान की गई और आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एडवांस एक्जीक्यूटिव कोर्स के तहत चंडीगढ़ पुलिस के जवानों को 15-15 दिनों का कोर्स करवाया जाएगा।

· चंडीगढ़ पुलिस में साइबर अपराधों को रोकने के लिये साइबर पुलिस स्टेशन खोला गया है जिसमें अब तक 58 प्राथमिकी सुचना रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी हैं। इसके साथ-साथ हर पुलिस स्टेशन में एक साइबर सहायता डैस्क की भी स्थापना की गई है ताकि शहरवासियों को उनके नजदीक सुविधा प्रदान की जा सके।

· मुझे यह बताते हुए हर्ष का अनुभव हो रहा है कि चंडीगढ़ पुलिस द्वारा हाल ही में तत्काल ऋण ऐप घोटाले में 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है , जिसमें एक चीनी नागरिक भी शामिल है जो इस गैंग का किंगपिन है और 60 लोगों के साथ एक अवैध इंस्टेंट लोन ऐप रैकेट चल रहा था। मनी ट्रेल के विश्लेषण से पता चला कि सीए-अधिवक्ता-बैंक-संपत्ति डीलरों के गठजोड़ से शेल कंपनियों और फर्जी ट्रस्टों के नेटवर्क के माध्यम से 400 करोड़ रुपये की भारी मनी लॉन्ड्रिंग संभव हुई और01 महीने के मैराथन ऑपरेशन से 6 राज्यों राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और दिल्ली में फैले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

· साइबर स्वच्छता मिशन के तहत एमएचए, भारत सरकार के दिशानिर्देश औरराष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता के आयोजन के तहत 200 से अधिक प्रोग्राम आयोजित किये गये जिसमें 30 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

· चंडीगढ़ पुलिस ने तीसरे हैकाथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कुल 50 टीमों ने भाग लिया जिसमें से 14 टीमों को चयनित किया गया और इन टीमों के 48 प्रतिभागियों ने साइबर स्पेस का उपयोग करने वाली महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और राष्ट्रविरोधी ताकतों और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों का एकीकरण आदि की प्रतियोगिता में भाग लिया और तीन विजयी टीमों को आकर्षक नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

· भारत सरकार की प्राथमिकता नशा मुक्त भारत बनाना है। माननीय गृह मंत्री भारत सरकार के दिशा निर्देशों के तहत Narcotic control bureau द्वारा नशा मुक्ति अभियान का आयोजन जून माह में किया गया जिसके लिये चंडीगढ़ पुलिस ने कमजोर बच्चों के लिए एक परियोजना ‘‘ऊर्जाः एक नई किरण ’’ को लागू किया गया जिसमें 600 से ज्यादा विद्यार्थियों को जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया गया।

· समय समय पर चंडीगढ़ पुलिस द्वारानशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया और इसके लिये Anti Narcotic Task Force का गठन किया गया। इस परियोजना को आगे बढाते हुए मुझे उम्मीद है कि चंडीगढ़ में जल्द ही Crime & Narcotic Police Station की स्थापना कर दी जायेगी।

· भारत सरकार ने पुलिस बलों को और अधिक लोगों के अनुकूल बनाने के लिए एक बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘‘ कर्मयोगी पुलिस-समाज के संरक्षक’’ शुरू किया गया जिसमें अब तक 16 पाठ्यक्रमों में 419 पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। चंडीगढ़ पुलिस इस वेब एप्लिकेशन को पूरे भारत में लागू करने वाला पहला पुलिस बल है।

· चंडीगढ़ पुलिस ने पुलिस टैक्नोलॉजी मिशन के तहत कई ऑनलाईन योजनाएं जैसे कि E-Awas, e-Office, ICJS, ICMS, ITMS, iRAD, EHRMS, Citizen Service Centre आदि को अपनाया गया।

  • नेटग्रिड ऑनलाइन आवेदन के लिए नैटस्टार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जो सरकारी और अर्ध सरकारी एजेंसियों की विभिन्न एजेंसियों सेरीयल टाइम डेटा बेस प्रदान करता है। इसी के साथ-साथनशे पर नकेल कसने के लिये चंडीगढ़ पुलिस निदान सॉफ्टवेयर के द्वारा सूचनाओं का आदान प्रदान आसानी से कर पाती है जिससे युवा वर्ग को नशे की लत से बचाया जा सकेगा।

· चंडीगढ़ पुलिस ने राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एन.एफ.एस.यू.), गांधी नगर के साथ भी एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत चंडीगढ़ पुलिस में फोरेंसिक विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाएगी

· इस तेजी से बढ़ती और बदलती डिजिटल दुनिया में, साइबर अपराधों की जांच और नागरिकों के लिए साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करना कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में से एक है। साइबर जांच और फोरेंसिक में सुधार की दिशा में एक अग्रणी कदम चंडीगढ़ मेंसाइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर (CENCOPS) का प्रस्ताव है, जो क्षेत्र के पुलिस बलों की साइबर क्षमताओं को बढ़ाएगा और चंडीगढ़ पुलिस को भविष्य के लिए तैयार, डेटा संचालित पुलिस बल बनाएगा।

· भारत सरकार द्वारा शुरू किये गए स्वच्छता अभियान के तहत चंडीगढ़ पुलिस ने भी अपने सभी पुलिस शाखाओं में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें पुलिस थाना 36 ने पहला स्थान, पुलिस थाना 31 ने दूसरा स्थान और भारतीय आरक्षित वाहिनी चण्डीगढ़ ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा अन्य शाखाओं ने भी बढ़चढ़ कर इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इन सभी को ट्राफी और नकद पुरस्कार देकर भविष्य में और अच्छा करने के लिये प्रोत्साहित किया गया।

· चंडीगढ़ पुलिस के कर्मचारी के मनोबल में ही बढ़ोतरी के उदेश्ये मे पिछले एक वर्ष में विभिन्न रैंकों के कुल 570 पुलिस अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है जिसमें 07 निरीक्षकों को उपाधीक्षक, 45 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर, 41 सहायक उप निरीक्षक को उप निरीक्षक, 48 हेड कांस्टेबल को सहायक उप निरीक्षक और 429 सिपाहियों को मुख्य सिपाही के पद पर पदोन्नत किया गया है।

· चंडीगढ़ पुलिस के बैंड दस्ते को उच्चतम स्तर का बनाने हेतू बैंड दस्ते में 32 नये सिपाहियों की भर्ती की गई है, इसके साथ साथ 49 सहायक उप निरिक्षक, 1000 सिपाही एंव 60 होम गार्ड वॉलनटियर की भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरु कर दी जायेगी।

· संवेदना मानव का प्राकृतिक गुण है और मानवीय मूल्यों के बिना समाज की कल्पना अधूरी सी लगती है। चण्डीगढ़ पुलिस मानवीय मूल्यो के प्रति अति संवेदनशील है इसलिये संवेदना आधार पर चण्डीगढ़ पुलिस में 24 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं।

· इन जवानों के प्रशिक्षण के लिया चण्डीगढ़ पुलिस एक स्मार्ट पुलिस अकादमी भारतीय रिजर्व बटालियन सारंगपुर में अधिगगृहित जमीन पर ही मात्र 20 से 30 प्रतिशत अतिरिक्त धन के उपयोग से एक बेहतर व उन्नत, नवीन उपकरणों से सुसज्जित स्मार्ट पुलिस अकादमी बनाने जा रही है। इस प्रयोजन हेतू सक्षम प्राधिकारी प्रशासनिक अनुमोदन की व्यवस्था करने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। प्रथम चरण में पुरूष एवं महिलाओं के लिए प्रशासनिक खंड एवं छात्रावास बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए वास्तुकार विभाग चण्डीगढ़ से चित्र उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया जा चुका है।

· इसके साथ ही चंडीगढ़ पुलिस और एक्सिस बैंक के मध्य एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है जिसमें होम गार्ड जवानों को किसी दुर्घटना में मौत तथा पूर्ण अपंगता की सूरत में 30 लाख से बढ़ाकर 70 लाख रुपये तथाआंशिक अपंगता की सूरत में आधार मूल्य के 75 प्रतिशत तक की अनुदान राशि मिलेगी। सामान्य अनहोनी की सूरत में जहाँ पहले कोई अनुदान राशि नहीं मिलती थी अब 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि बैंक द्वारा प्रदान की जायेगी यह चंडीगढ़ पुलिस द्वारा देशभर में सबसे पहले उठाया गया एक निर्णायक कदम है जो कि शोक संतप्त परिवार के लिये दुरूख की घड़ी में आर्थिक रुप से सहायक होगी। इसके अलावा बच्चों की शिक्षा के लिये 4 लाख रुपये की अनुदान राशि का प्रावधान भी किया गया है।

· इसके साथ-साथ होम गार्ड जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिये इस अवसर पर चंडीगढ़ पुलिस 53 होम गार्ड जवानों को जिनमें 10 कंपनी कमांडर, 9 प्लाटून कमांडर, 12 प्लाटून सार्जेंट और 22 सैक्शन लीडर ऑनरेरी पद पर पद्दोनत कर रही है, पुलिस के कार्य के उच्च जोखिम प्रकृति को देखते हुए, उनके परिवार के रूप में, हमारे कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की गारंटी के लिए भी इनकी बहुत आवश्यकता है।

· चण्डीगढ़ पुलिस में अभी Analog Communication System के तहत संचार प्रणाली कार्य करती है जिसको हमDigital Communication में परिवर्तित करने जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य कम जटिलता और कम लागत के साथ एक डिजिटल रेडियो सिस्टम बनाना है, जो भविष्य में एक बेहतर संचार व्यवस्था प्रदान कर सके क्योंकि Digital Communication विभिन्न निर्माताओं के उपकरणों को एक साथ काम करने की अनुमति देता है।

· आज समाज में हर जगह पर महिलाएं महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं और चण्डीगढ़ पुलिस में महिला कमांडो दस्ते को शामिल किया है। इन महिला कमांडो का प्रशिक्षण पंजाब पुलिस के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा किया गया है। हमारा ये कमांडो दस्ता आधुनिक हथियारों व उन्नत तकनीकों से लैस है जो किसी भी चुनौती का मुंह तोड़ जबाव देने में सक्षम है।

· पुलिस कर्मियों के लिए सभी प्रकार के आवासों के आवंटन /परिवर्तन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ‘‘चंडीगढ़ पुलिस हाउस आवंटन प्रणाली के लिए ई-आवास’’ नामक हाउस आवंटन शाखा की एक वेबसाइट बनाई गई है।

· इसके तहत सरकारी मकानों के आवंटन में पारदर्शिता लाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस के 388 कर्मचारियों ने अपने आप को पंजीकृत किया और पुलिस कर्मियों को वरिष्ठता और चिकित्सा मामलों /अनुकंपा नियुक्ति के आधार पर नियमानुसार इन सभी को सरकारी आवास आवंटित किए गए हैं। प्रस्ताव के अनुसार, विभिन्न प्रकार के कुल 1560 पुलिस पूल हाउस स्वीकृत किए गए हैं और निर्माणाधीन हैं।

  • स्वतंत्रता दिवस, 2022 के अवसर पर पहली बार चंडीगढ़ पुलिस के जिन कर्मियों ने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण सेवाएं प्रदान की हैं, के मनोबल को बढ़ाने के लिए उन 26 अधिकारियों को डीजीपी कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किया गया।

· माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री, श्री शाह अमित शाह जी के निर्देशों पर भारत सरकार कट्टरपंथ का मुकाबला करने के लिए विभिन्न उपायों पर काम कर रही है और इसी तर्ज पर चंडीगढ़ पुलिस भी समय समय पर जेल में कैदियों की काउंसलिग और केन्द्रीय खुफिया विभाग द्वारा भी आर्टिफिशियल इंटलिजैंस की मदद से प्राथमिक अवस्था पर ही उचित सुचनाओं के द्वारा कट्टरपंथ पर लगाम लगाने में कामयाब हो रही है।

· मैं समझता हूं कि स्मार्ट और उन्नत तकनीक की मदद से कानून व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है। अब 5जी के आने से देशावासियों को इसका लाभ तो मिलेगा पर साथ ही हमेंइसके दुरूपयोग के प्रति और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।

  • हमें पर्यटन से संबंधित पुलिसिंग ( Creation of Tourist Police) के लिए विशेष क्षमता विकसित करने के बारे में भी सोचने की जरूरत है। पर्यटक किसी भी स्थान की प्रतिष्ठा के सबसे बड़े और सबसे तेज दूत होते हैं।
  • हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के सभी राज्यों की पुलिस के लिए एक ही वर्दी पर विचार करने को कहा है । कानूनी अमले को एक समान पहचान प्रदान करेगी क्योंकि नागरिक देश में कहीं भी पुलिस कर्मियों को पहचान पाएंगे।मैं मोदी जी द्वारा सुझाए गए ‘‘एक राष्ट्र, एक पुलिस वर्दी’’, के विचार का समर्थन करता हूं।

· आज पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रदर्शित उच्च स्तरीय परेड का साक्षी होना मेरे लिए अत्यंत संतोष की बात है। परेड में भाग लेने वाले सभी लोगों को मैं बधाई देता हूं।

· इस अवसर पर, मैं चंडीगढ़ पुलिस के सभी सदस्यों द्वारा चंडीगढ़ के नागरिकों को अपराध मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने के लिए किए गएप्रयासों और कड़ी मेहनत की सराहना करना चाहता हूं।

धन्यवाद,

जय हिन्द!